आजकल टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन की लगातार सफलता का खुलासा टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कर दिया है।
कोहली से जब तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया ने अश्विन की सफलता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ‘अपनी गेंदबाजी में प्रयोग कम करना ही अश्विन की सफलता का मंत्र है’। विराट ने यह भी कहा कि ‘यदि पिछले 6 महीनों में आपने उसकी गेंदबाजी देखी होगी हो तो आप देखेंगे कि वह फिर से बेसिक्स पर आ गया है। वह अपनी गेंदबाजी में प्रयोग नहीं कर रहे हैं। आप उसे कैरम बॉल करते हुए कम देखोगे, जिसका मतलब है कि वह अपने नैसर्गिक गेंदबाजी एक्शन और स्टाक बॉल पर भरोसा करते हैं।’
Image Source: http://d1pcxoetpnw26i.cloudfront.net/
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि ‘अश्विन गेंद को फ्लाइट करते हैं। वह फिटनेस के स्तर पर भी मजबूत हैं, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण अवसरों पर गेंदबाजी करने में मदद मिलती है क्योंकि वह गेंद के पीछे ताकत लगाने में सक्षम हो जाता है और इससे उन्हें उन पिचों पर भी अधिक उछाल मिलती है जिन पर अन्य गेंदबाज संघर्ष करते हैं। एक कप्तान के तौर पर मुझे खुशी है कि अश्विन हमारी टीम में हैं। साथ ही अमित मिश्रा अपनी वेरिएशंस और रवींद्र जडेजा अपनी निरंतरता के साथ मौजूद हैं। मुझे खुशी है कि ये तीनों हमारी टीम में हैं।’