उड़नतश्तरी के बारे में लोग जानने के लिए लंबे समय से उत्सुक हैं, पर क्या आप जानते हैं कि भारत और उसके आस पास के क्षेत्रों में सबसे ज्यादा उड़नतश्तरीयां देखने जो मिली है। हालही में यह खुलासा किया है CIA यानि सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी ने, यह एजेंसी इस प्रकार की चीजों पर बहुत करीब से अपनी निगाह रखती है और सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी ने खुलासा करते हुए यह कहा है कि सबसे ज्यादा उड़नतश्तरी भारत और उसके आस पास के क्षेत्रों में ही दिखाई दी है।
Image Source:
CIA ने अभी कुछ ही समय पहले 930,000 डिक्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन पेश कर दिया है, जो की अप्रैल 1968 से जारी किए गए हैं। इनके अनुसार भारत और उसके आसपास के क्षेत्रों में 6 ऐसी वस्तुएं दिखाई दी है जो की पहचान में नहीं आ पाई हैं। भारत के अलावा यह उड़नतश्तरी नेपाल, भूटान और सिक्किम तथा लद्दाख में दिखाई दी थी। दक्षिणी लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट नेपाल, नॉर्थ सिक्किम और पश्चिम भूटान के आकाश में देखी गई इस वस्तुओं के बारे में CIA ने किसी को बताया नहीं था और यह जानकारी सुरक्षित कर ली थी। रिपोर्ट की मानें तो 25 मार्च 1968 को नेपाल के पोखरा के उत्तर पूर्व के आकाश में एक चमकती चीज लोगों ने भी देखी थी जिसके 6 आधार थे और जिसकी ऊंचाई करीब 4 फीट की थी यह किसी धातु की बनी हुई थी जो की साफ नजर आ रही थी, पर सोचने वाली बात यह है कि इस प्रकार का ऑब्जेक्ट भारत या इसके आस-पास के क्षेत्रों में ही क्यों ज्यादातर दिखाई पड़ते हैं।