यह है दुनिया का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला बिस्किट

-

दुनियाभर के लगभग प्रत्येक देश में सुबह की शुरुआत में चाय- बिस्किट ही पसंद किया जाता है पर क्या आप जानते है कि दुनिया में ज्यादा बिकने वाला बिस्किट कौन सी कंपनी का है, जानकारी एक लिए आपको बता दें कि भारत के ब्रांड पारले का “पारले जी” बिस्किट दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला बिस्किट है। एक रिपोर्ट के अनुसार पारले जी भारत के अलावा दुनिया का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला बिस्किट है। आइये जानते हैं पारले जी के विषय में कुछ रोचक बातें।

1929 से शुरू हुई थी पारले कंपनी –

parlegbiscuits9_1463Image Source :http://i7.dainikbhaskar.com/

1929 में जब अपना देश ब्रिटिश सरकार की हुकूमत में था तब पारले नाम की एक छोटी सी कंपनी की आधारशिला राखी गई थी। पारले की यह कंपनी विले पार्ले में टॉफियों और मिठाइयों को बनाने के लिए स्थापित की गई थी। विले पार्ले नामक मुंबई के इस उपनगर से ही इस बिस्किट का नाम “पारले जी” रखा गया। सन 1939 से इस कंपनी में बिस्किट के उत्पादन का काम शुरू कर दिया और आज इस कंपनी का यह बिस्किट दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट बन चुका है।

26parleg2_1464252542Image Source :http://i6.dainikbhaskar.com/

विदेशों में भी है डिमांड –

पारले कंपनी के डिप्‍टी मार्केटिंग मैनेजर मयंक शाह बताते हैं कि “अपने बेहतर स्‍वाद और क्‍वालिटी की वजह से इस बिस्किट ने घर-घर में अपनी जगह बनाई हुई है। यह बिस्किट देश के हर कोने में उपलब्‍ध है। इतना ही नहीं विदेश में भी पारले-जी की बहुत डिमांड है। इन्‍हीं वजहों से यह बिस्किट नंबर वन है।”, वर्तमान में पारले कंपनी हर महीने 100 करोड़ पारले जी बिस्किट के पैकेट का प्रोडक्शन करती है। एक रिपोर्ट के अनुसार आज देश-विदेश में इसको 4551 लोग प्रति सेकेण्ड खाते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments