जानिए कहां बना दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा शीशे का पुल

-

चीन अपनी नई-नई टेक्नोलॉजी के जरिये दुनियाभर में जाना जाता है। इसकी कई अनोखी परियोजनाओं और कलाओं ने पहले भी दुनियाभर में अपनी अलग छाप छोड़ी है। दुनिया के दूसरे देश भी इसके हुनर का लोहा मानते हुये पीछे हट जाते हैं। ऐसे ही चीन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुये सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। आपको बता दें कि चीन में विश्व का सबसे ऊंचा और सबसे लंबा शीशे का पुल बन कर तैयार हुआ है। काफी अद्भुत और आकर्षण से भरपूर शीशे के इस पुल को देखकर दुनिया भर के लोग विस्मित हैं। इसी के चलते चीन ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने अपने अनोखे और अनुभवी हुनर का लोहा मनवाया है।

The longest glass bridge that is highest in the world 1Image Source:

430 मीटर लंबा, 6 मीटर चौड़ा और 300 मीटर ऊंचे इस शीशे के पुल पर 800 लोग आराम से आ-जा सकते हैं। यह विश्व का सबसे ऊंचा और लंबा शीशे का पुल है। इस पुल के नामकरण के लिए काफी बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था तब कहीं जाकर इस पुल का नाम ’हैग्रेंड केनेयन ग्लास ब्रिज’ रखा गया है। इस पुल को बनाने के लिये चीन के इंजीनियर ने काफी तकनीकी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखा है।

The longest glass bridge that is highest in the world 2Image Source:

इस पुल को दो मजबूत स्टील की छड़ों का उपयोग करते हुये 380 मीटर की घाटी से जोड़कर बनाया गया है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि इस पर तूफ़ानी हवा के झोंकों से, खतरनाक भूकंप के झटकों से या बर्फ़बारी होने पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह एक बार में 800 से ज्यादा पर्यटकों का वज़न सहन करने की क्षमता रखता है।

The longest glass bridge that is highest in the world 3Image Source:
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments