आज हम आपके लिए लेकर आये हैं भारत की आखिरी चाय की दुकान। आइये जानते हैं इसके बारे में कुछ रोचक बातें। अपने देश की यह आखिरी चाय की दुकान उत्तराखंड के चमौली जिले में माणा नामक गांव में है। यह भारत और चीन की सीमा से लगभग 24 किमी दूर है। जो भी पर्यटक यहां से गुजरते हैं वह खुद को यहां पर चाय पीने और फोटो खिंचवाने से रोक नहीं पाते हैं।
Image Source:
यह दुकान बद्रीनाथ धाम से 3 किमी आगे है और काफी तादात में लोग यहां पर चाय पीने के लिए आते हैं। इस दुकान पर एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा हुआ है “भारत की आखिरी चाय की दुकान”। हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा सहित करीब 10 भाषाओं में इस बोर्ड पर लिखा है “भारत की आखिरी चाय की दुकान में आपका स्वागत है।” यहां पर एसबीआई के बोर्ड पर भी इस चाय की दुकान का जिक्र है।
Image Source:
हलाकि यहां पर अन्य भी कई स्टाल हैं, पर भारत से तिब्बत जाने पर यही सबसे आखिरी स्टाल पड़ता है।
Image Source:
उत्तराखंड सरकार ने माणा नामक इस गांव को ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के कारण “टूरिज़्म विलेज” का नाम दिया है। इस दुकान के मालिक का नाम चंद्रसिंह बड़वाल हैं, जो इस दुकान को लगभग 25 सालों लगातार चला रहे हैं। यह दुकान उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए खोली थी पर अब यह उनके जीवन का आधार बन चुकी है।