अपने घर में तो आपने मकड़ी को देखा ही होगा। जो काफी छोटी होने के कारण काफी डरावनी सी नजर आती है, पर क्या आपने ऐसी मकड़ी को देखा है जिसका आकार काफी बड़ा है। ये दुनिया की पहली बड़ी मकड़ियों में से एक है। जिसका मिलना संभव नहीं है। इस मकड़ी का फोटो ऑस्ट्रेलियाई महिला द्वारा खींचा गया था जो फेसबुक में शेयर करने के बाद हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
Image Source:
ब्रिस्बेन घाटी मे मिली यह एक विशाल मकड़ी किसी के घर के बाहर झाड़ू पर रेंगती नजर आई थी। जिसकी आकृति को देख काफी लोग हैरान हो रहें थे, क्योंकि इतनी बड़ी मकड़ी को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, लोगों के लिए सवाल बनी ये मकड़ी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। जिसे देखना सभी लोग काफी पंसद कर रहें हैं। बताया जाता है कि इस तरह की प्रजाति की मकड़ी काफी कम ही देखने को मिलती है। इससे पहले आप सभी लोगों ने इस तरह की मकड़ी को फिल्मों में या किस्से कहानियों में पढ़ा होगा, पर इस तरह के मकड़ियों के पांच प्रकार की प्रजातियों की खोज की जा चुकी है। लेकिन इस मकड़ी को देखना सभी के लिए हैरान करने वाली घटना है।