क्रिकेट फुटबॉल के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल रहा है, जिसमें लोगों का उत्साह काफी समय पहले से ही रहा है। लोग सब काम छोड़कर मैच देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसका उत्साह तब और बढ़ जाता है जब कोई खिलाड़ी रिकॉर्ड बना रहा हो या फिर किसी बने रिकॉर्ड को तोड़ रहा हो। इस प्रकार से खेले जाने वाले मैच रोमांचित पलों से भरपूर होते हैं।
ऐसा ही एक क्रिकेट मैच 1939 में खेला गया था, जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। यह मैच लगातार 12 दिनों तक चलने के बाद भी इसका कोई परिणाम नहीं निकल पाने के कारण ड्रा घोषित किया गया था।
हम यहां बात कर रहे हैं 1939 में खेले गए उस क्रिकेट मैच की जो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। जिसमें अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डरबन में हुए इस मैच में कुल 1981 रनों का योगदान रहा। इस मैच का समय था 12 दिन …, फिर भी मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस मैच की खास बात यह थी कि इसकी कोई समय सीमा निश्चित नहीं की गई थी और इस मैच की मेजबानी कर रही दक्षिण अफ्रीका टीम अपने पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही थी और वह हर हाल में अंतिम मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहती थी। उसकी उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब 12 दिन तक खेलने के बाद भी मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।
गौरतलब है कि इन 12 दिनों में न तो मौसम ने कोई बाधा डाली न ही किसी टीम ने अपनी पारी घोषत की, लेकिन फिर भी मैच ड्रा कैसे? वजह बनी इग्लैंड टीम, जिसे अपने स्वदेश लौटने के लिए जहाज पकड़ना था जिसके चलते दोनों टीमों ने फैसला किया कि मैच ड्रा ही रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बिजी 125 और नॉर्स 103 की शतकीय पारी के दम पर 530 रन बनाए थे। उस समय का रिकॉर्ड एक इतिहास बन गया, जिसे कोई भी तोड़ नहीं सका।