भारतीय क्रिकट के सबसे तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सुनने में आ रही है कि जल्द ही वह क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं। काफी समय से चोट के कारण वह भारतीय क्रिकेट से दूर हैं। आपको बता दें कि हरियाणा के इस तेज गेंदबाज को इसी महीने विजय हजारे ट्राफी के दो मैच खेलने के दौरान दर्द महसूर हुआ था। जिसके बाद उन्हें एक महीने के लिए आराम करने को कहा गया था। सूत्रों से खबर आ रही है कि मोहित शर्मा अब काफी हद तक ठीक हो गए हैं और उनकी हालत में भी काफी सुधार हो रहा है।
Image Source: http://www.rhiti-sports.com/
वैसे चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच एक दिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए मोहित के नाम पर विचार नहीं किया था। इस बारे में पूछने पर मोहित ने कहा कि ‘बेशक यह निराशाजनक है, लेकिन यह काफी हद तक खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना आदर्श रहता और इसके बाद विश्व टी-20 करीब होता। अब मेरी नजरें फिटनेस हासिल करने पर टिकी हैं।’
इतना ही नहीं जब उनसे यह पूछा गया कि वह कब वापसी कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। जिम में हल्की कसरत भी कर रहा हूं। हो सकता है कि जल्द ही मेरे फैंस मुझे मैदान पर खेलते हुए देख पाएं।’