दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ईवन-ऑड के फॉर्मूले को लागू करने जा रही है। इस फॉर्मूले को प्रायोगिक तौर पर अपनाने के दौरान दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूल 1 से 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला भी लिया है।
 Image Source:https://d13kvjv9gs2swm.cloudfront.net
Image Source:https://d13kvjv9gs2swm.cloudfront.net
सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि ऑड-इवन नियम के दौर में दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कक्षा 1 से पांच तक के स्कूली बच्चों के लिए 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
 Image Source:https://macjmcrc.files.wordpress.com
Image Source:https://macjmcrc.files.wordpress.com
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं। सरकार उनको शामिल करते हुए सम-विषम फॉर्मूला बनाएगी। सिसोदिया ने कहा हमें स्कूलों को बंद रखने (1 से 15 जनवरी के बीच ) का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। हम इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। यदि जरूरत हुई तो सरकार सभी स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा कर देगी। वहीं, अगर ऐसा हुआ तो छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ना तय है।
