दुनिया में सोने की कीमत आज भी आम लोगों के लिए सबसे ज्यादा होती है, आज हम आपको बता रहें हैं सोने की एक ऐसी तिजोरी के बारे में जिसमें है सोने का भण्डार, असल में इस तिजोरी में कितना सोना है यह अभी तक कोई आम व्यक्ति सही से नहीं जानता, कई रिपोर्ट्स में इस सोने को 5 हजार टन से भी ज्यादा बताया गया है पर सही बात को अभी तक मीडिया में भी नहीं बताया गया है, इसके अलावा यह तिजोरी कहां पर है यह भी कभी किसी को नहीं बताया गया है पर उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जो हम आपको दिखा रहें है।
कहां है यह तिजोरी –
Image Source :http://i6.dainikbhaskar.com/
यह तो सब जानते हैं की यह तिजोरी लन्दन में हैं पर यह लंदन में कहां है, इसका किसी को नहीं पता है, कम से कम सामान्य लोगों को तो इसका एड्रेस बिल्कुल नहीं पता है। इस तिजोरी का एड्रेस सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही पता है। ब्लूमबर्ग अपनी रिपोर्ट में कहता है की यह तिजोरी लन्दन के मध्य में किसी स्थान पर हो सकती है पर सही बात यह है कि इस तिजोरी को लेकर हमेशा से अटकलों का बाजार गर्म ही रहा है। एम-25 नामक लंदन की रोड के आसपास इस तिजोरी के होने की बात कही जा रही है।
जानिए तिजोरी के सोने का इतिहास –
Image Source :http://i3.dainikbhaskar.com/
इस तिजोरी के सोने का भी अपना एक इतिहास है, असल में सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान ब्रिटेन की सोने की छड़ो को कनाडा में शिफ्ट किया गया था, उस समय एक वॉल्ट को स्टाफ कैंटीन की तरह से प्रयोग किया गया था और बाद में इसे बम छुपाने के कार्य में लाया गया।
इनके पास है इस तिजोरी की चाबी –
Image Source :http://i2.dainikbhaskar.com/
इस तिजोरी की चाबी एचएसबीसी होल्डिंग्स के अलावा बार्कलेज और जेपी मॉर्गन के पास है क्योंकि ये सभी बड़ी कम्पनियां इस सोने में बड़ी हिस्सेदारी रखती है। इसलिए कोई भी फैसला करने से पहले इन कम्पनियों की इजाजत के साथ में युरोपियन यूनियन की भी परमिशन लेनी होती है।
https://www.youtube.com/watch?v=Jnyzqddb_ow