आजकल न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर सुपर मून की काफी चर्चा हो रही है और यह सही बात है की 70 साल बाद में अब आप सुपर मून को देख सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें की इस वर्ष आपको एक नही बल्कि 2 सुपर मून दिखाई देंगें और इनको आप 14 नवंबर और 14 दिसंबर को आकाश में देख सकेंगे पर 14 नवम्बर वाला सुपर मून काफी खूबसूरत और बड़ा होगा ऐसा वैज्ञानिक कह रहें हैं।
इस वर्ष दिखाई देने वाला यह सुपर मून अपने आप में पूरा होगा इसलिए यह काफी बड़ा दिखाई देगा। इस प्रकार से अपने पूरे आकार में दिखाई देने वाला यह सुपर मून पूरे 70 साल बाद आपको दिखाई दे रहा है और इस समय के बाद यह नजारा आपको 2034 तक नही दिखाई देगा। 14 नबम्बर को दिखाई देने वाला सुपर मून काफी शानदार और बड़े आकार का होगा दूसरी और नासा भी ऐसा ही कह रहा है । पर नासा की और से यह भी कहा गया है की दिखाई देने वाला सुपर मून कितना बड़ा होगा यह कहना मुश्किल है पर वह काफी बड़ा और शानदार होगा।