सनी लियोन को आज के समय में कौन नहीं जानता है, पर क्या आप जानते हैं कि वह अब भारतीय राजनीति में भी आने वाली है, नहीं न पर हालही में उनके पोस्टर जारी हुए हैं जिनमें उनको उत्तरप्रदेश के जिला मुरादाबाद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। जी हां, वर्तमान में यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसके अनुसार सनी लियोन को उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद का प्रत्याशी घोषित किया गया है। यह खबर वर्तमान में व्हाट्स अप और फेसबुक के जरिए खूब वायरल हो रही है, हालांकि सनी को आइटम डांस क्वीन कहा जाता है पर अब लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि क्या वाकई सनी राजनीति में आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई।
Image Source:
सच्चाई जानने के लिए यदि पोस्टर को सही से देखा जाए तो पोस्टर में यह कहीं नहीं लिखा गया है कि सनी जिला मुरादाबाद की किस सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जानकारी के लिए आपको हम यह बता दें कि मुरादाबाद की विधान सभा में 6 सीटें आती है जो की ठाकुरद्वारा, कांठ, मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, कुंदारकी व बिलारी हैं, पर पोस्टर में यह कहीं नहीं लिखा है कि वह कहां से चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा एक एमएलए बनने के लिए पहली शर्त यह होती है कि उम्मीदवार भारत देश का ही नागरिक होना चाहिए जो की सनी नही हैं, वह बस भारतीय मूल से हैं पर उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए, सनी की वर्तमान उम्र 35 वर्ष है, तो वह सिर्फ यही शर्त पूरी करती है। इसके अलावा उम्मीदवार भारत की किसी भी विधानसभा का वोटर होना चाहिए, जो की सनी नहीं है। मतलब वह एक एमएलए की सभी शर्ते पूरी नहीं करती हैं, इसलिए यह पक्का है कि सनी के नाम और तस्वीर के साथ व्हाट्स अप और फेसबुक पर फैलाई जा रही यह खबर बिल्कुल झूठ ही है।