दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के कारण लोगों को गर्मी का कहर सहना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी से आप और हम तो घर में रहकर खुद को बचा सकते हैं, लेकिन सीमा पर तैनात सेना के जवानों को तो पूरे समय इस झुलसती धूप में देश की रक्षा करने के लिए तैनात रहना पड़ता है। हम आपको बता दें कि गर्मी के कारण भारत पाकिस्तान पर तैनात बीएसएफ के जवान जलती रेत में पापड़ और चावल बना रहे हैं। रेगिस्तानी इलाके में एक हफ्ते से तापमान 46 डिग्री से भी अधिक बढ़ गया है, जिस कारण जवानों के जूते भी पिघलने को मजबूर हो गए हैं।
Image Source :http://timesofindia.indiatimes.com/
यहां तैनात जवानों के मुताबिक, रेत दिन के समय इतनी गर्म होती है कि उस पर पापड़ आराम से बन जाते हैं। इसके अलावा पानी में चावल डाल दो तो कुछ घंटों में वह भी बनकर तैयार हो जाते हैं।
Image Source :http://ste.india.com/
इलेक्ट्राॅनिक यंत्र से तापमान मापने पर जवानों को पता लगा कि रेगिस्तान का तापमान 55 डिग्री से भी काफी अधिक है। इतनी भीषण गर्मी के दौरान भी जवान अपने देश की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।