हमने फिल्मों में अक्सर देखा है कि हीरो एक विशेष सूट पहनकर गायब हो जाता है। ऐसा सूट हमें बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया की याद दिलाता है। जिसने भी यह फिल्म देखी थी उसे भी लगता था कि काश उसके पास ऐसा ही शूट हो और वह भी दुनिया के आगे इस सूट को पहनकर गायब हो जाए। कई वर्षों बाद अब इस तरह का सूट बनाने में वैज्ञानिकों ने सफलता हासिल कर ली है। इस सूट को एक विशेष तकनीक से बनाया गया है। जिससे इसके अंदर रखी सभी चीजें गायब हो जाती हैं।
हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसी कई सारी फिल्में बनी हैं, जिसमें व्यक्ति के अदृश्य होने की कल्पना की गई है। यह कल्पना कभी साकार भी हो पाएगी ऐसा सोचना भी काफी मुश्किल था, लेकिन अब यह कल्पना सच होने वाली है। सिंगापुर के नानयांग विश्वविद्यालय में रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने ऐसा सूट तैयार किया है जिसके अंदर जो भी चीज रखी जाएगी वो दिखाई नहीं देगी। इतना ही नहीं, इस सूट के अंदर अगर कोई व्यक्ति भी होगा तो वह भी दिखाई नहीं देगा। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस सूट को कांच के पतले पैनलों से तैयार किया गया है। जो लाइट में आते ही अपवर्तन के कारण इसके अंदर की किसी भी चीज को अदृश्य कर देता है।
https://youtu.be/PD83dqSfC0Y
Video Source: https://www.youtube.com/
फिलहाल यह अभी बना लिया गया है और टेस्टिंग मोड से गुजर रहा है। इस शोध से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सूट में अभी और सुधार किए जाने बचे हैं। साथ ही यह सूट विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सूट को आने वाले समय में सभी लोग इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही इससे कई अन्य चीजों को जानने और समझने का मौका आसानी से मिल सकेगा।