ऐसा मामला आपने कभी नहीं सुना होगा। इस मामले का सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान। साथ ही यह भी सोचेंगे कि अगर भारत में भी ऐसा तोहफा मिलता तो कितना अच्छा होता, पर यह बात है सऊदी अरब की। यहां पर एक स्कूली छात्र का निकाह हुआ। निकाह में पहुंचे प्रिंसिपल ने स्टूडेंट को ऐसी खुशखबरी दी कि उसकी सभी टेंशन दूर हो गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि आपके निकाह के कारण आपके क्लास की परीक्षा टाल दी गई है। यही नहीं हनीमून के लिए उसे एक सप्ताह की छुट्टी भी प्रदान की।
Image Source: http://www.newsofbahrain.com/
सऊदी अरब में स्कूली छात्र को निकाह के लिए नायाब तोहफा मिला है। आपको बता दें कि इस तोहफे के बारे में सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उत्तरी सऊदी अरब के ताबुक में 16 वर्षीय अली अल नाम के एक छात्र का निकाह हुआ। इस निकाह में अली अल के सभी करीबी रिश्तेदार और स्कूल के मित्र मौजूद थे। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को भी बुलाया गया था। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने दूल्हे को उसके हनीमून के लिए एक सप्ताह की छुट्टी प्रदान की। साथ ही उसकी कक्षा की परीक्षा को भी टाल दिया है। अपनी परीक्षा के चलते अली अल तनाव में था। इस नायाब तोहफे को सुनते ही अली अल खुश हो गया और उसने अपने सभी टीचर और प्रिंसिपल का शुक्रिया अदा किया।