यह पढ़ कर आप शायद चौंक जाएंगे कि सफर में भला कोई अपना हमसफर कैसे चुन सकता है, लेकिन यह सच्ची खबर है। ऐसा हुआ दिल्ली से अलीगढ़ जाने वाले दो यात्रियों के बीच। जिनको सफर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया और मंजिल तक पहुंचते ही दोनों ने शादी रचा ली। यह पूरा मामला पूर्वा एक्सप्रेस के एसी 3 कोच का है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से ट्रेन में बैठे युवक और युवती को अलीगढ़ जाना था, लेकिन दोनों की ही ट्रेन छूट गई। जिसके बाद दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और इसके बाद दोनों को बातचीत के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया। यह प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने ट्रेन में अपने सफर के दौरान ही शादी कर ली। शादी की रस्मों को पूरा करने में मदद की एक महिला यात्री ने, जिसके पास सिंदूर रखा हुआ था। इसी के साथ ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने इस अजब-गजब शादी में पंडित की भूमिका निभाकर दोनों की शादी कराने में मदद की।
Image Source :https://c2.staticflickr.com/
डर कर सीट के नीचे छिप गया युवक-
जब टूंडला स्टेशन पर मीडिया के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे नवविवाहित जोड़े से बात करने पहुंचे। इस पर लड़का काफी घबरा गया और ट्रेन की सीट के नीचे जाकर छिप गया। इस पर लड़की गई और सीट के नीचे से लड़के को निकालकर उसका चेहरा मीडिया को दिखाया। जिसके बाद से यह खबर और जोर-शोर से फैल गई। ऐसा प्यार भी कभी-कभी दूसरों के लिए एक सीख बन जाता है कि जब लोग बरसों किसी के साथ रहकर अपने रिश्ते को निभा नहीं पाते, लेकिन इन दो जोड़ों को एक दूसरे से ऐसा प्यार हुआ कि वह एक दूसरे के बिना एक दिन भी ना रह सके और जल्द से जल्द शादी कर ली। दिल्ली से ट्रेन छूटने के बाद थोड़ी देर की बातचीत के दौरान ही दोनों ने जन्मों साथ रहने का वादा कर शादी रचा ली।