दुनिया की नंबर वन महिला डबल्स टेनिस स्टार सानिया मिर्जा आज बहुत ऊंचे ओहदे पर पहुंच चुकी हैं। इसी प्रकार से उनके ठाठ-बाट भी काफी बढ़ चुके हैं, जिसके चलते किसी कार्यक्रम में उनकी मेजबानी करने के लिए आयोजकों को बार-बार सोचना पड़ता है। अभी हाल ही में सानिया ने अपने लिए ऐसी मांग रख दी जिसकी वजह से एमपी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने उन्हें विक्रम अवॉर्ड फंक्शन में न बुलाना ही बेहतर समझा।
स्पोर्ट मिनिस्टर ने किया खुलासा-
एमपी की स्पोर्ट्स मिनिस्टर यशोधरा राजे सिंधिया ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य का स्पोर्ट्स और यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट 28 नवंबर को भोपाल में विक्रम अवॉर्ड आयोजित कर रहा था। उसमें चीफ गेस्ट के रूप में सानिया मिर्जा शिरकत करने वाली थीं। सानिया ने भोपाल आने के लिए हामी भर दी और इसके बाद अपनी डिमांड एमपी के स्पोर्ट डिपार्टमेंट के सामने रखनी शुरू कर दी। सानिया ने चार्टर्ड प्लेन भेजने व बाकी मांगों की भारी-भरकम लिस्ट सौंपी। इतना ही नहीं सानिया ने अपने स्टाफ के पांच सदस्यों के लिए भी फीस मांगी। 75 हजार रुपए का मेकअप खर्च उठाने को कहा और खुद के लिए 5 लाख रुपए मांगे। इन मागों को सुन स्पोर्ट डिपार्टमेंट सकते में आ गया। डिपार्टमेंट ने अपना विक्रम अवॉर्ड प्रोग्राम ही तीन दिन के लिए टाल दिया और बाद में यह एक दिसंबर को आयोजित हुआ।
 Image Source: http://tensportsclub.com/
Image Source: http://tensportsclub.com/
बताया जाता है कि कुछ समय के बाद सानिया ने स्पोर्ट डिपार्टमेंट को उनके मैनेजर से बात करने को कह दिया। फिर क्या था सानिया के शब्द उनके मैनेजर से निकलने लगे। जिसको सुन सभी अधिकारी दंग रह गए। इसके बाद तो सानिया की तरफ से मांगों की लिस्ट बढ़ती चली गई।
सानिया ने बताई अपनी लिस्ट-
सानिया ने पांच लोगों का खर्चा भी इसमें गिनवा दिया था। बताया गया कि सानिया के साथ उनका मेकअप आर्टिस्ट है। उसका ही खर्च 75 हजार रुपए रोजाना है। इसके अलावा उनके जिम ट्रेनर और कोच सहित पांच अन्य स्टाफ भी साथ चलते हैं। उसका इंतजाम भी स्पोर्ट डिपार्टमेंट को करना होगा। इसके लावा सानिया की खुद की फीस पांच से सात लाख रुपए के बीच है।
 Image Source: http://hdwallpapersrocks.com/
Image Source: http://hdwallpapersrocks.com/
सानिया की जगह आए पी. गोपीचंद-
जब सानिया की डिमांड की गई लिस्ट आसमान छूने लगी तो उनकी जगह पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलैला गोपीचंद को गेस्ट बनाया गया।
गोपीचंद का बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की तकरार
– अवॉर्ड फंक्शन में आए गोपीचंद ने साइना नेहवाल को लेकर कोई भी बात करने से इंकार कर दिया। साइना वही खिलाड़ी हैं जिनके कोच कभी खुद गोपीचंद हुआ करते थे। गोपीचंद के गाइडेंस से ही साइना अपने खेल को निखार रही थीं, लेकिन जब उन्हें भी ख्याति मिलने लगी तो उन्होंने अपने कोच को ही तुरंत बदल दिया और बेंगलुरु में कोच बिमल कुमार से ट्रेनिंग लेने लगीं।
 Image Source: http://www.funonline.in/
Image Source: http://www.funonline.in/
– कार्यक्रम में आए गोपीचंद ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम खिलाड़ी को तकनीकि तौर पर मजबूत करते हैं। जब वो मैच खेल रहे होते हैं तो यह सब बातें उनके दिमाग में होती हैं।
खैर हो चाहे जो भी पर इतना तो स्पष्ट हो गया कि अब देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ही अपने देश के लोगों के बीच आने के लिए पूरी कीमत वसूल रहे हैं। जिसे पूरा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
