मां बनने के लिए अपने मरे हुए पति के स्पर्म को कराया संरक्षित

-

दुनिया अजीब है तो इस दुनिया में रहने वाले लोग उससे भी ज्यादा अजीब हैं। जितने लोग हैं उनकी सोच भी उतनी ही अलग-अलग है। हाल ही में एक महिला ने इस बात का खुलासा किया है कि उसने अपने मरे हुए पति के स्पर्म को संरक्षित कर के रखा है। इस महिला का नाम एना क्लार्क है और वह अमेरिका की निवासी है।
एना ने बताया कि उसने पति की मौत के बाद उसका स्पर्म निकाल कर उसे प्रिजर्व कराया है और इसके लिए उसने एक डॉक्टर की मदद ली। एना के पति माइकल की मौत एक दुर्घटना में हो गई थी, लेकिन वो उससे इतना प्यार करती थी कि केवल उसी के बच्चे की मां बनना चाहती थी। जिसके कारण उसने यह काम किया।

cd7ea32072415877dd4481f48e643d57Image Source :http://m4.wyanokecdn.com/

एना और माइकल की शादी पिछले साल ही हुई थी। माइकल एक जाने माने वकील थे तथा शादी के बाद उनकी पोस्टिंग ओवरसीज में हुई थी। जिसके कारण इन दोनों ने यह सोचा कि अपनी पोस्टिंग से पहले एक दूसरे के साथ कहीं छुट्टियों पर जाएं। जिसके बाद इन दोनों ने कैलिफोर्निया के हाइवे पर बाइक से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का फैसला किया, लेकिन वो यह नहीं जानते थे कि यह लॉन्ग ड्राइव उनके जीवन की आखिरी लॉन्ग ड्राइव हो सकती है। इस लॉन्ग ड्राइव में अचानक से ही माइकल की बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण उसका एक्सीडेंट हो गया और उस एक्सीडेंट में माइकल की मौत हो गई।

istock_000044956880_small-00c26cfd7f9ed22b037ee3d2ece76a979159e112-s900-c85Image Source :http://media.npr.org/

ऐना ने बताया कि इस हादसे के कुछ दिन पहले ही माइकल ने कहा था कि हमें स्पर्म बैंक जा कर स्पर्म को सुरक्षित रखना चाहिए, लेकिन उस वक्त हम वहां नहीं जा पाए। इस घटना के बाद एना को माइकल की वह बात याद आई। जिसके बाद उसने अपने एक मित्र से इस बारे में बात कर तथा इंटरनेट से इस विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त कर स्पर्म बैंक के डॉक्टर्स से बात की। जिसके बाद एक डॉक्टर ने इस बात के लिए हामी भरी।

जब एना से इस बारे में पूछा गया कि उनके ऐसा करने के पीछे क्या मंशा थी तो उसने बताया कि उसके पति माइकल बहुत ही अच्छे इंसान थे और वो उनकी इन अच्छाइयों को जिंदा रखना चाहती थी। वैसे अभी एना मां नहीं बनना चाहती हैं। उसने बताया है कि वो अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद ही मां बनेगी।
वैसे एक मरे हुए व्यक्ति के स्पर्म को सुरक्षित करने का यह पहला वाकया नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों ने ऐसा कराया है। ऐसा माना जाता है कि एक मरे हुए व्यक्ति के शरीर से 26 से 36 घंटों के अन्दर स्पर्म को निकाला जा सकता है, लेकिन पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसके पति का स्पर्म उसके शव से 48 घंटों के बाद निकाला गया था।  बता दें कि इस तरह का पहला मामला सन् 1970 में लॉस एंजेलेस में हुआ था।

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments