भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। टीम इंडिया की पहली पारी के 215 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।
Image Source: http://static.dnaindia.com/
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 12 रन पर ही 5 विकेट खो दिए थे। दक्षिण अफ्रीकी ओपनर स्टेन वेन जिल को अश्विन ने स्लिप में रहाणे के हाथों कैच कराया जबकि जडेजा ने नाइट वॉचमैन इमरान ताहिर को बोल्ड किया। अश्विन ने दूसरे दिन अपने पहली ओवर की पांचवीं गेंद पर ही एल्गर को केवल 7 रन बना कर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि जेपी डुमिनी 34 रन बना कर कुछ संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं।
Image Source : http://images.patrika.com/
इस मैच में रवीन्द्र जडेजा ने एबी डिविलियर्स को शून्य के स्कोर पर कैच करके पवेलियन भेज दिया, तो दूसरी तरफ डू प्लेसिस को 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया है। अब तक अश्विन ने 4 विकेट हासिल कर लिए हैं, जबकि जडेजा को भी 4 विकेट मिले हैं। इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज वरुण आरोन की जगह बल्लेबाज रोहित शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी की जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई।