वर्तमान में नोटबंदी के बाद “सोनम गुप्ता” नाम की लड़की के काफी चर्चे चल रहें है पर यह कोई नहीं जानता की इन नोटों पर लिखे शब्द “सोनम गुप्ता बेवफा है” आखिर किसने लिखे और किसके लिए लिखे। पर अब नोटबंदी के बाद नए चले नोटों के अलावा देश के सिक्को तथा अन्य देशों के नोटों पर भी लिखे हुए मिल रहें हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगस्त महीने में एक 10 रूपए का नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिस पर लिखा था “सोनम गुप्ता बेवफा है”। इस नोट पर शायद किसी आशिक ने अपना गुस्सा निकालने के लिए ऐसा लिखा था पर इसके बाद इस नोट पर लिखे शब्दों पर काफी चुटकुले और वन लाइनर्स भी बन गए और नोटबंदी के बाद यह शब्द इंटरनेट पर इस कदर ट्रेंड करने लगा की इसने “कॉफी विद कारन तथा करेंसी बैन” तक को पीछे छोड़ दिया।
Image Source:
वर्तमान में “सोनम गुप्ता” की बेवफाई के चर्चे पूरी दुनिया में होने लगें हैं और चीन, न्यूजीलैंड तथा अन्य देशों की मुद्राओं पर भी आप “सोनम गुप्ता बेवफा है” लिखा हुआ पढ़ सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो “सोनम गुप्ता” वर्तमान में “ग्लोबली बेवफा” लड़की बन गई है और आज तक की सभी बेवफा लड़कियों में सबसे ज्यादा चर्चित मानी जा रही है। खैर, नोटबंदी से हुई आम आदमी की टेंशन के बीच सोनम गुप्ता सोशल मीडिया पर लोगों के चहरे पर एक अलग मुस्कान लाकर जो काम कर रही है उससे तो ऐसा नही लगता की “सोनम गुप्ता बेवफा है”। आइये देखते हैं किस प्रकार से सोनम गुप्ता ग्लोबली ट्रेंड कर रही है।
1- भारत के नए नोटों के अलावा सिक्कों पर भी दिखा सोनम गुप्ता की बेवफाई का असर
Image Source:
2- भारत में 10 से सिक्के के अलावा 10 पाउंड पर भी हुई सोनम की बेवफाई की चर्चा
Image Source:
3- सोशल मीडिया पर नोट के जरिये ही आया सोनम गुप्ता का जवाब
Image Source:
4- अमेरिका में भी हैं सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे