दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस से जुड़ी खास बातें

-

दुनिया के सबसे महान क्रिकेटरों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम भी गिना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाकर चौथे नम्बर तक पहुंचने वाले जैक का जन्म 16 अक्टूबर 1975 को हुआ था।

जैक कैलिस दायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम स्विंग गेंदबाज हैं। चलिए आज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस के बारे में बताते हैं कुछ खास बातें-

jacques kallis1Image Source: http://www.dhakatribune.com/

1.ऑलराउंडर जैक कैलिस दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे नम्बर के खिलाड़ी हैं। इसके पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड का नाम गिना जाता है।

2.अगर टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन योगदान की बात की जाएगी तो कैलिस का नाम शीर्ष क्रम में जरूर लिया जाएगा। साल 2013 में कैलिस का विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नाम चुना गया था। टेस्ट क्रिकेट जगत में यदि बेहतरीन प्रदर्शन और योगदान की बात की जाए तो जैक कैलिस का नाम सबसे शिखर पर लिया जाता है।

3.जैक कैलिस सही मायने में एक पूर्ण क्रिकेटर और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर है। जिनकी बल्लेबाजी को देख कर ही आप उनके हुनर सीख सकते हैं।

4.अपनी जिंदगी को वो हमेशा शान के साथ जीते है। इनके प्यार के किस्से काफी चर्चित भी रहे हैं। मिस साउथ-2002 सेंडी नेल, मिस साउथ अफ्रीका-2003 मारिसा एग्गी और शामोने जार्डिम के साथ कैलिस का नाम जुड़ा था। लेकिन खास बात ये है कि ये अभी तक कुवांरे हैं।

5.कैलिस ने रिटायरमेंट लेने के बाद अपने मन की बात रखते हुए अफसोस जताया था कि वो 2015 के वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते थे पर शत प्रतिशत समय ना दे पाने के कारण उन्होंने सन्यास लेने का फैसला ले लिया। ये फैसला लेते वक्त उन्होंने अपने सभी साथियों का शुक्रिया भी अदा किया।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments