दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक फुटबॉल की दुनिया में उस वक्त मातम छा गया जब एक फुटबॉल खिलाड़ी खेलते-खेलते दुनिया को अलविदा कह गया। जी हां, एक कैमरून के फुटबॉल खिलाड़ी जिनका नाम पैट्रिक एकेंग है उनको अचानक ही मैदान पर फुटबॉल खेलते-खेलते हॉर्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो घंटे के भीतर ही वह दुनिया को अलविदा कह रुख्सत हो गये।
वह रोमानिया में अपने क्लब दीनामों बुकारेस्ट से खेल रहे थे। तभी वह मैच के 70वें मिनट में अचानक गिर पड़े। उनको इस हालत में देखते ही डॉक्टर भी मैदान की तरफ दौड़े। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत की खबर सामने आई। वह इसी साल इस क्लब से जुड़े थे। जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई उनके फैंस का जमावड़ा संवेदना व्यक्त करने के लिए लगने लगा।
पैट्रिक एकेंग काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे और अपने देश के लिए साल 2015 से खेल रहे थे, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। वहीं उनकी मौत को लेकर कैमरून के फैंस के मन में साल 2003 की यादें फिर से ताजा हो गईं जब देश के एक स्टार खिलाड़ी, जिनका नाम मार्क विवियम था उनकी फो- कॉन्फ्डेशन्सकप के दौरान मैदान पर ही हॉर्ट अटैक से मौत हो गई थी।