देखा जाए तो आज इंटरनेट का समय है, यह हमारे लगभग सभी कार्यों में सहायक है। आज के दौर में लोग मोबाइल पर भी इंटरनेट का प्रयोग बहुत अधिकता से करने लगें हैं और जहां तक मोबाइल का सवाल है वह आज हमारे लिए इंटरनेट से भी जरुरी वस्तु बन चुका है। आज हर किसी के पास में मोबाइल रहता ही है चाहें उसमें इंटरनेट हो या न हो। मोबाइल से हमारे जीवन के बहुत से कार्य आसानी से और जल्दी ही हो जाते हैं पर क्या आप विश्वास करेंगे कि कोई मोबाइल किसी व्यक्ति की जान गोली लगने से बचा सकता है हालांकि यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है पर हालही में हुई एक घटना में एक व्यक्ति की जान सिर्फ इसलिए बच गई थी क्योंकि उसके पास स्मार्ट फोन था। आइये जानते हैं इस पूरी घटना को।
Image Source:
हालही में घटी घटना के अनुसार iraadzh Abrahams नामक एक बिजनेसमैन को कुछ लुटेरों ने घेर लिया था और उनको गोली मार दी थी। iraadzh Abrahams दक्षिण अफ्रिका के बिजनेसमैन हैं। लुटेरों ने जब इनको कार से बाहर निकाला तो इनकी झड़प लुटेरों से हुई और इसके बाद में लुटेरों ने इनको गोली मार दी। यह घटना केपटाउन की है। लुटेरों द्वारा चलाई गई गोली इनकी शर्ट की जेब पर लगी पर वहां उस समय इन्होंने अपना स्मार्ट फोन रखा हुआ था इसलिए गोली स्मार्टफोन पर लगी और iraadzh Abrahams की जान बच गई। इस प्रकार से स्मार्ट फोन होने की वजह से इस बिजनेसमैन की जान बाल-बाल बच गई थी।