यदि आप भी कमर दर्द से परेशान रहते हैं तो अब आपके लिए एक अच्छी खबर है। असल में अब एक ऐसा अंडरवियर विकसित किया गया है, जो आपको कमर दर्द में राहत पहुंचाएगा। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे स्मार्ट अंडरवियर के बारे में बता रहें हैं, जो आपके कमर दर्द को आराम देगा। हाल ही में नई वैज्ञानिक तकनीक से तैयार यह स्मार्ट अंडरवियर आपकी कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों को राहत देगा जिसकी वजह से आपको अपने कमर दर्द से राहत मिलेगी।
image source:
आपको हम बता दें कि इस स्मार्ट अंडरवियर को अमेरिका के वैंडरबिल्ट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बायोमेकैनिक्स और वियरएबल तकनीक के प्रयोग से बनाया है। वियरएबल में कपड़े के दो हिस्से होते हैं और ये दोनों हिस्से आपकी कमर के निचले और बीच के भाग पर मजबूत पट्टियों की सहायता से जुड़े होते हैं।
कमर के नीचले भाग पर प्राकृतिक रबड़ के हिस्से होते हैं। आपको हम बता दें कि वियरएबल यंत्रों में जिन कपड़ों का उपयोग किया जाता है वे पॉलिस्टर, नायलॉन कैनवास तथा लाइका आदि प्रकार के होते हैं। इस यंत्र को कुछ इस प्रकार से निर्मित किया गया है कि आप जब चाहें इसका उपयोग कर सकें।
शोधकर्ताओं की टीम ने एक एप का निर्माण भी किया है जिसकी सहायता से भी आप इस यंत्र का उपयोग कर सकते हैं। इस स्मार्ट अंडरवियर का उद्देश्य कमर दर्द के मरीजों का इलाज करना नहीं, बल्कि आपकी कमर के नीचे के भाग की मांसपेशियों के खिचाव तथा मोटापे को कम करना है। इस प्रकार से यह अंडरवियर आपके कमर दर्द से आपको राहत दिलाता है।