हॉलीवुड की ऐसी 6 फिल्में जो उड़ा देंगी आपकी रातों की नींद

-

हॉलीवुड में भी हॉरर फिल्मों की भरमार है। कई फिल्में तो इतनी डरावनी हैं कि इन्हें देख कर किसी को भी डर लग सकता है। हॉलीवुड की हजारों हॉरर फिल्मों में से हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी 6 फिल्में जो आपकी रातों की नींद छीन सकती हैं।

द एक्जोर्सिस्ट –

the exorcistImage Source: http://images-cdn.moviepilot.com/

इस फिल्म में एक बच्ची की कहानी दिखायी गई है, जिसके अंदर प्रेत का वास होता है। लिंडा ब्लेयर ने इस फिल्म में कुटिल और क्रूर मुस्कान रखने वाली बच्ची का किरदार निभाया था। द सन की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक लवफिल्म द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में ‘द एक्जोर्सिस्ट’ ने ‘ए क्लॉकवर्क ऑरेंज’ को पछाड़कर सबसे डरावनी फिल्म का खिताब हासिल कर लिया।

Video Source: https://www.youtube.com

लॉर्ड ऑफ सालेम –

Lords of SalemImage Source: http://www.aceshowbiz.com/

यह फिल्म थॉमस हैरिस उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी हेदी नाम की डीजे की कहानी पर बेस्ड है, जिसे अपने घर में लकड़ी के डिब्बे में द लॉर्ड ऑफ सलेम नाम की एलबम मिलती है। जिसमें एक औरत की आवाज में अजीबो गरीब आवाज कैद है। इसे सुनने के बाद हेदी की जिंदगी में अजीबो गरीब घटनाएं घटनी शुरू हो जाती हैं।

Video Source: https://www.youtube.com

कॉन्ट्रैक्टिड –

contractedImage Source: https://colinatthemovies.files.wordpress.com

इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है जिसका एक पार्टी में ड्रग्स देकर रेप किया जाता है। रेप के बाद उसके चहरे पर अजीबो गरीब बाल और शरीर पर अजीब निशान उभरने लगते हैं। जिसके चलते वह बेहद डरावनी नजर आती है।

Video Source: https://www.youtube.com

इनसीडियस चैप्टर 3  –

incidence chapter 3Image Source: http://s1.dmcdn.net/

यह फिल्म काफी डरावनी है। इसमें भूत, प्रेत, आत्माओं की दुनिया को बयां किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक अपार्टमेंट की है, जहां स्टेफनी स्कॉट अपने पिता डरमॉट मलरॉनी के साथ रहती है। वह अपनी मृत मां से संपर्क साधने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी यह कवायद उल्टी पड़ जाती है। मां की जगह दुष्ट आत्मा से संपर्क हो जाता है और वह आ जाती है। इस दुष्ट आत्मा को द मैन हू कांट ब्रीद कहा जाता है। बस, यहीं से स्टेफनी के जीवन में उथल-पुथल शुरू हो जाती है।

Video Source: https://www.youtube.com

डार्क टच –

Dark TouchImage Source: http://images2.villagevoice.com/

इस फिल्म में एक यंग गर्ल निमाह की कहानी दिखाई गई है जो अपने दिमाग से ही चीजों को इधर से उधर करने की शक्ति रखती है।

Video Source: https://www.youtube.com

एनाबेल –

annabelleImage Source; https://i.ytimg.com

इस फिल्म की कहानी एक भूतिया गुड़िया की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि गुड़िया के अन्दर किसी प्रेत की आत्मा आकर रहने लगती है। जिसके पास भी यह गुड़िया होती है वह उसे परेशन करती है।

Video Source: https://www.youtube.com
Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments