धरती से कई प्रकार की बहुमूल्य चीजें निकलने की खबरें अक्सर आती रहती ही है। ऐसे में आज हम आपको भारत के उस तालाब के बारे में बता रहें हैं, जहां से वर्तमान में चांदी के सिक्के निकल रहें हैं। जी हां, यह सच है और यह तालाब भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर के अंतर्गत आने वाले नौगर कस्बे में स्थित है।
Image Source:
यह एक सार्वजानिक तालाब है, पर बीते रविवार को यहां से एक महिला को कुछ चांदी के सिक्के मिले हैं, इसके अलावा कई अन्य लोगों को भी इस तालाब से ऐसे ही सिक्के मिलने का दावा किया गया है। अभी तक मिले सिक्कों की संख्या करीब 400 बताई जा रही है। सिक्कों पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर अंकित है तथा सन् के रूप में 1817 लिखा हुआ है, अन्य मिले कुछ सिक्कों पर 1304 व 1806 वर्ष अंकित हैं। इन मिले सिक्कों में से एक सिक्के की कीमत वर्तमान में 800 रूपए बताई जा रही है। सोमवार के दिन दोपहर तक लोग तालाब से सिक्के निकालते रहें, सिक्कों के अलावा एक मूर्ति भी तालाब से मिली है जिसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। सिक्के मिलने की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस भी इस तालाब तक पहुंची और जानकारी में जुट गई है, लेकिन वर्तमान में सिक्को को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।