आपको ‘द डर्टी पिक्चर’ तो याद ही होगी। इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी किस पर आधारित है। दरअसल, इस फिल्म की कामयाबी का सारा श्रेय अभिनेत्री सिल्क स्मिता को जाता है। यह फिल्म सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी थी। आज अभिनेत्री सिल्क स्मिता का जन्मदिन है।
Image Source: http://www.topmovierankings.com/
80 के दशक में साउथ फिल्मों में सिल्क स्मिता एक ऐसा नाम था जिसका जादू आज तक लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। 2 दिसंबर 1960 को आंध्रप्रदेश के एक गरीब परिवार में जन्मी सिल्क को बहुत छोटी उम्र में ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। सिल्क स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी था। उनकी काफी छोटी उम्र में ही शादी हो गई थी, लेकिन सिल्क स्मिता को ससुराल भी रास नहीं आया और वह अपना ससुराल छोड़ चेन्नई चली गईं।
Image Source: http://im.rediff.com/
शुरूआत के दिनों में उन्होंने बतौर एक मेकअप गर्ल के रूप में काम किया। जिसके बाद आगे चल कर वह फिल्मों मे एक्स्ट्रा गर्ल के रूप में काम करने लगीं। उन्होंने 1979 में मलयालम फिल्म इनाये थेडी से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। उन्हें करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 1980 में रिलीज हुई फिल्म वांडी चक्रम से मिला। उन्होंने अपने हर किरदार को खुद डिजाइन किया और मद्रासी चोली को फैशन स्टेटमेंट बना दिया। 1980 से 1983 का दौर उनके करियर का वह दौर था जिसमें उन्होंने करीब 200 फिल्में की। दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक युग ऐसा भी रहा है जब सिल्क स्मिता सफलता और पैसा वसूलने का ट्रंप कार्ड मानी जाती थीं। जिस फिल्म में वो या उनका कोई गाना न होता सिनेमा वितरक उसे खरीदने से कतराते थे।
Image Source: http://www.filmfare.com/
उस समय दौलत और शोहरत सिल्क स्मिता के कदम चूम रही थी, लेकिन इस चकाचौंध में वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सम्भाल नहीं पाईं। गलत संगत के चलते उन्हें करोड़ों का लॉस हुआ हो गया। दरअसल सिल्क ने दो फिल्मों का निर्माण भी किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और सिल्क को 2 करोड़ का चूना लग गया। इतना बड़ा लॉस और खाली होते बैंक अकाउंट ने सिल्क को मानसिक रोगी बना दिया था। जिसके बाद वह दिन रात नशे में धुत रहने लगीं। अपनी स्टार इमेज को मेनटेन करने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो सिल्क ने वो किया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
उन्होंने 23 सितम्बर 1996 को मौत को गले लगा लिया। सिल्क स्मिता जिस इज्जत को जीते जी नहीं पा सकीं वह उन्हें उनके मरने के बाद द डर्टी पिक्चर से मिल गई। यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है।