बिग बॉस के हर सीजन में बाकी कंटेस्टेंट के साथ कोई न कोई हिरोइन हिस्सा लेती ही है। इस बार यह जगह ली है रिमी सेन ने, लेकिन अगर शो में उन्हें देखें तो वह कुछ ख़ास नहीं कर रही हैं। शुरूआत से ही वह बिग बॉस के किसी टास्क में हिस्सा लेती नज़र नहीं आईं, लेकिन आप जान कर हैरान रह जाएंगे कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए रिमी ने 2 करोड़ रुपए बतौर साइनिंग अमाउंट लिया है। इस शो की प्राइज मनी भी सिर्फ 50 लाख है। मतलब कि रिमी को शो में भाग लेने के लिए जो रकम दी गई है वह प्राइज मनी से भी 4 गुना ज़्यादा है।
एक अंग्रेज़ी वेबसाइट की मानें तो यह खबर बिल्कुल पक्की है। रिमी को छोड़कर बाकी कंटेस्टेंट्स को उनकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से हर हफ्ते रकम दी जाती है। मतलब जो कंटेस्टेंट कम पॉपुलर हैं उन्हें 3 लाख और जो ज़्यादा पॉपुलर हैं उन्हें 5 लाख की रकम हफ्ते के हिसाब से दी जाती है।
Image Source: http://media2.intoday.in/
गौर करने वाली बात यह है कि यह शो 15 हफ्ते चलेगा। अगर कोई कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा तो 15 सप्ताह तक 75 लाख कमा सकता है। अगर वह शो की प्राइस मनी भी जीत जाए तब भी वह रिमी सेन के साइनिंग अमाउंट के बराबर भी नहीं पहुंच पाएगा।
रिमी सेन ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में आई हंगामा से की थी। उसके बाद उन्होंने धूम-2, गोलमाल, क्योंकि, गरम मसाला जैसी हिट फिल्मों में काम किया लेकिन अब शायद बॉलीवुड में उन्हें वो जगह नहीं मिल पा रही थी जो मिलनी चाहिए थी। शायद इसी वजह से उन्होंने बिग बॉस करने का फैसला लिया।
रिमी को जो साइनिंग अमाउंट दिया गया है उसके आगे प्राइज मनी बहुत कम है। शायद इसी वजह से वह बिग बॉस के घर में किसी टास्क में हिस्सा नहीं लेती।