वैसे तो हर युवा चाहता है कि उसकी जिदंगी में कोई गर्लफ्रेंड हो। अक्सर दोस्तों की गर्लफ्रेंड को देखकर उसे भी लगता है कि मेरी भी अब गर्लफ्रेंड होनी ही चाहिए, लेकिन दुनिया में होने वाली हर क्रिया की कोई न कोई विशेष प्रतिक्रिया जरूरी होती है। गर्लफ्रेंड होने से जिदंगी में कुछ फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं। जिन लड़कों की गर्लफ्रेंड हैं वह इस बात से खासे वाकिफ हैं।
अगर अभी तक जो लोग आपको गर्लफ्रेंड न होने पर चिढ़ाते हैं, अब आप भी उन लोगों के कमजोर पहलुओं को उजागर कर उन्हें खूब चिढ़ा सकते हैं। जिन दोस्तों के बीच आप गर्लफ्रेंड न होने पर खुद को अकेला महसूस करते थे, अब हमारे द्वारा बताये जाने वाले गर्लफ्रेंड के साइड इफेक्ट को जानकर आपको खासी तसल्ली होगी।
1. आजादी छिन जाना
गर्लफ्रेंड नहीं होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कहीं भी अपनी इच्छा के अनुसार जा सकते हैं और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं। साथ ही किसी दोस्त के साथ कहीं का प्लान बनाने के लिए आपको किसी के बारे में भी सोचने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। अक्सर देखा जाता है कि गर्लफ्रेंड होने से लड़के जैसे पहले रहते थे, वैसा फ्रीली टाइम नहीं बिता पाते। साथ ही अपनी इच्छा होने पर भी कहीं बाहर नहीं जा पाते हैं।
Image Source: http://www.gyanpanti.com/
2. अपने दोस्तों को समय न दे पाना
अगर आपकी जिंदगी में कोई गर्लफ्रेंड आ गई है तो समझ जाइये कि बस अब आप अपने दोस्तों को पूरा समय नहीं दे पाएंगे। जहां पहले आप अपने दोस्तों के साथ ऑफिस, स्कूल या कॉलेज से आने के बाद घंटों बैठकर बातें किया करते थे या कोई गेम खेल कर अच्छा समय बिताते थे वह नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं आप अपनी मर्जी से दोस्तों के साथ बाहर कहीं भी नहीं जा पाएंगे। गर्लफ्रेंड बनाने के बाद आपको अपने फ्री टाइम में उसको ही पूरा समय देना पड़ेगा। इन सभी में आपके पास दोस्तों के लिए समय बचेगा ही नहीं।
Image Source: http://hindi.boldsky.com/
3. हमेशा डर लगेगा कि टोक न दे
गर्लफ्रेंड न होने पर आप अपनी मर्जी के कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन अगर गर्लफ्रेंड बन गई तो हर ड्रेस को पहनने से पहले आपको लगेगा कि यह ड्रेस उसको अच्छी लगेगी या नहीं। साथ ही आपको हमेशा यह डर सताएगा कि कहीं वो इस ड्रेस पर मुझे टोक न दे। गर्लफ्रेंड न होने पर कोई भी आपको आपके कपड़ों, जूतों, बेल्ट, घड़ी, आपके कमरे की सफाई के लिए नहीं टोकेगा।
4. कमाई को आप प्लान नहीं कर सकते
गर्लफ्रेंड न होने पर आप अपनी कमाई को अपनी मर्जी से खर्च कर सकते हैं। कोई आपको यह नहीं बताएगा कि इतने पैसे खर्च करने चाहिए और इतने बचा लेने चाहिए। अक्सर गर्लफ्रेंड बनने के बाद वह लड़कों को बताती हैं कि आपको किन-किन चीजों पर ही पैसा खर्च करना चाहिए। अगर आपकी गर्लफ्रेंड नहीं है तो अपनी कमाई को आप अपनी इच्छा से खर्च कर सकने के साथ ही अपनी बचत का पैमाना भी खुद ही तैयार कर सकते हैं।
5. गर्लफ्रेंड के चलते फोकस में कमी
गर्लफ्रेंड होने से आप अपनी लाइफ पर फोकस नहीं कर पाते, क्योंकि अक्सर गर्लफ्रेंड बन जाने के बाद लड़कों का पूरा ध्यान इस बात पर ही होता है कि उनकी गर्लफ्रेंड को क्या अच्छा लगता है। ऐसे में वो अपनी लाइफ को बड़े हल्के मूड में ले लेते हैं और अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते। वहीं, गर्लफ्रेंड न होने पर आप अपना पूरा समय खुद को दे सकते हैं। इसके अलावा आपको हमेशा यह सुनना नहीं पड़ता कि तुम मुझे समय नहीं देते हो।
Image Source: http://1.bp.blogspot.com/
हो सकता है कि हमारे द्वारा बताए गए साइड इफेक्टों से आप सहमत ना हों, लेकिन कुछ लोग अपने जीवन में इस तरह के साइड इफेक्ट को महसूस जरूर करते हैं। वहीं, अगर आपकी लाइफ में गर्लफ्रेंड नहीं है तो यह झिझक की बात नहीं है। दोस्तों के बीच अब आप भी गर्लफ्रेंड के साइड इफेक्टों को गिनाकर उन्हें बता सकते हैं कि वो लाइफ में किन चीजों को मिस कर रहे हैं।