वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए 12 मार्च को पाक टीम इंडिया पहुंच चुकी है। जिसके बाद अगर आपको पता ना हो तो बता दें कि मीडिया से रूबरू होते हुए पाक क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने दिल की कुछ बातें और अपने इंडिया प्रेम को शेयर किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि उन्हें पाक से ज्यादा प्यार भारत में मिलता है। वह यहां आने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से हमेशा बिल्कुल तैयार रहते हैं।
अफरीदी ने कहा था कि ‘भारत ने उनके क्रिकेट का हमेशा ही लुत्फ उठाया है। यहां के लोगों से उन्हें बहुत प्यार मिला है, इतना प्यार तो उन्हें अपने देश पाकिस्तान में भी नहीं मिलता। भारत एक ऐसा देश है जहां जाने के साथ-साथ क्रिकेट खेलना सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।’
वहीं, आपको पता होगा कि पाक टीम के इंडिया आने के मुद्दे को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, क्योंकि भारत में पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा पाक बहुत जोर शोर से उठा रहा था। जिसके चलते खिलाड़ियों की रवानगी काफी समय तक टलती रही। इस मुद्दे को काफी जद्दोजहद के बाद सुलझाया गया और पाक टीम भारत पहुंची, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। शाहिद अफरीदी के भारत प्रेम और भारत की तारीफों ने मामले को और तूल दे दिया। जिसके चलते अब उन्हें उनका भारत प्रेम काफी भारी पड़ने वाला है, क्योंकि शायद पाक को उनका भारत से लगाव पसंद नहीं आया। जिसके चलते लाहौर कोर्ट से उन्हें एक नोटिस थमा दिया गया है। जिसमें उनसे इस बारे में जवाब मांगा गया है।
अफरीदी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका ऐसा बोलना उनके अपने देश को इतना बुरा लग सकता है। जिसके लिए अब उन्हें 15 दिनों के अंदर कोर्ट में अपना जवाब देना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लाहौर कोर्ट से ये नोटिस भारत में ही अफरीदी के रिहायशी पते पर भेजा गया है। जिसमें उन्हें 15 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का वक्त दिया गया है।
Image Source: http://i.ndtvimg.com/
पाक के एक वकील अजहर सादिक ने कहा है कि ‘पाक के कप्तान शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले भारत में बयान देने के लिए कानून नोटिस भेजा गया है। वहीं इस मामले में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान को भी जांच करवाने के लिए बोला गया है, क्योंकि अफरीदी का ये बयान देश के लिए काफी शर्मनाक है।’ उन्होंने कहा है कि ‘अफरीदी ने पाकिस्तान से अधिक भारत के लिए प्यार दिखाकर पूरे पाकिस्तान को निराश किया है। उन्होंने देशद्रोह किया है। ऐसे में अब कौन ये सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान टीम टी-20 मैच में कोलकाता में भारत के खिलाफ जीतने के लिए खेलेगी।’
वहीं, आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी के बयान की पाक में तीखी आलोचनाएं हो रही हैं। पाक के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि, ‘इन क्रिकेटरों को इस तरह की चीज कहने से पहले खुद पर शर्म करनी चाहिए। उनका ये बयान काफी आहत और हैरान कर देने वाला है। माना पाक टीम भारत में वर्ल्ड टी-20 खेलने गई है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि खिलाड़ियों को मेजबानों की बड़ाई करनी चाहिए।’
वहीं, आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी के अलावा पाक के खिलाड़ी और सानिया मिर्जा के शौहर शोएब मलिक ने भी भारत की काफी तारीफ की थी। इन सब को लेकर पाक का गुस्सा अब भड़क उठा है। ऐसे में अब देखना ये है कि शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब मलिक तक पर पाक क्या एक्शन लेता है।