वार्न और तेंदुलकर सोमवार को न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड बेसबॉल स्टेडियम में न्यूयॉर्क मेट्स और कंसास सिटी रॉयल्स के बीच वर्ल्ड सीरीज का पांचवां मैच देखने पहुंचे। सुनने में आया है कि इसी स्टेडियम में ही ऑल स्टार्स टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट को शुरू करने में वार्न और तेंदुलकर का काफी बड़ा हाथ है। इस टूर्नामेंट के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय करना है।
Image Source: http://s.ndtvimg.com/
वार्न ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तेंदुलकर के साथ सिटी फील्ड स्टेडियम के बाहर ली गई तस्वीर को भी साझा किया है। खबरों की माने तो इस टूर्नामेंट के तीन मैच अमेरिका के तीन शहरों न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में खेले सा सकते हैं। इस टूर्नामेंट में आप वार्न और तेंदुलकर के अलावा मैथ्यू हेडेन, रिकी पोंटिन, वी. वी. एस. लक्ष्मण, वसीम अकरम, विरेन्द्र सहवाग और ब्रायन लारा आदि कई धुरंधरों को एक साथ देख सकते हैं।