दुनिया में एलियंस को सर्च करने के लिए न जाने कितने सालों से रिसर्च चल रहीं हैं। लेकिन इतना सब किए जाने के बाद भी उनके परिणाम बुनियादी दावों पर ही टिके हुए है, पर इस बार नासा के द्वारा भेजी गई तस्वीरों ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए है। अाप भी जानें की क्या है इन तस्वीरों में।
दरअसल अभी हाल ही में NASA के द्वारा मंगल ग्रह की ली गई इन तस्वीरों को बारीकी से शोध करते हुए देखा गया है कि इस तस्वीर में एक समतल मैदान पर एक चम्मच दिखाई दी है, जिससे वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ये चम्मच एलियंस द्वारा उपयोग की गई हो सकती है।
Image Source:
मंगल ग्रह पर मिला जाने वाला यह पहला चमम्च नहीं है, इससे पहले भी और कई चम्मच मिले थे। इससे मंगल पर एलियंस के मौजूद होने की संभावना लगाई गई थी, लेकिन अब इस जगह पर एलियंस के होने की संभावना मजबूत होती जा रही है। इसकी खबर सबसे पहले एक यूफो हंटर नाम के यूट्यूब चैनल के द्वारा की गई थी। बाद में अन्य दूसरे लोगों ने इसे सभी लोगों के आगे रखकर, इस बात को साबित कर दिया कि हमारे बीच आज भी एलियन का अस्तित्व मौजूद है।