कई बार बिजली न होने पर हम लोग अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पाते है, जिसके कारण कई परेशानियां पैदा हो जाती हैं, पर अब एक ऐसी टेक्नोलाजी आ गई है, जिसकी वजह से आपके पसीने से ही अब उतनी बिजली बन सकेगी जिससे आपका मोबाइल चार्ज हो जाए। जी हां, विज्ञान आए दिन नई खोज करता जा रहा है, जिसके कारण मानव समाज को कई ऐसी चीजें प्राप्त हो रही हैं जिनके कारण मानव का जीवन पहले से आसान हो गया है। आज हम आपको एक ऐसी ही नई खोज के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। जिसके कारण अब आपके पसीने से ही बिजली बन सकेगी। आइए जानते हैं इस नई खोज की पूरी जानकारी के बारे में।
Image Source:
वर्तमान वैज्ञानिक पसीने से बिजली बनने की इस खोज के बारे में कहते हैं कि मानव के पसीने में “लैक्टेट” नामक तत्व होता है और इससे इतनी ऊर्जा बन सकती है जिससे वह किसी भी माइक्रो बैटरी को चार्ज कर सकता है। इस खोज में वैज्ञानिकों ने एक “टैटू” का निर्माण भी किया है जो की आपके पसीने के इस लैक्टेट नामक तत्व से बिजली बनाता है।
Image Source:
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में डॉ. वेंजहाओ जिया इस बारे में बताते हुए कहते हैं कि “आने वाले समय में इसकी क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। अभी फिलहाल पसीने द्वारा माइक्रो वॉट बिजली उत्पन्न की जा रही है और जल्दी ही इस तकनीक को इतना बड़ा दिया जाएगा कि इससे आप अपने गैजेट्स जैसे मोबाइल, डिजिटल घड़ी आदि चार्ज कर सकते हैं।”, इस टैटू को आप अपने शरीर पर कहीं भी लगा सकते हैं इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह टैटू आपके शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालता है तथा आने वाले समय में यही आपकी बिजली की बचत कर आपके कई प्रकार के डिवाइस को चार्ज कर देगा, इस प्रकार से देखा जाए तो आने वाला समय एक वैज्ञानिक युग की शुरुआत है।