दिल्ली के लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दिल्लीवासियों को दिल्ली के साथ ही देश से जुड़ी समाज की कई गंभीर समस्यांओं को बताने का प्रयास किया जाएगा। यह कार्यक्रम गैर सरकारी संस्था सौफिया और बीएसईएस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़ी जानाकरियां भी लोगाों को प्रदान की जाएगी।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के यमुना विहार में स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में शनिवार को दिल्लीवासियों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के द्वारा लोगों को समाज से जुड़ी समस्यांओं के लिए जागरूक किया गया। गैर सरकारी संस्था सौफिया और दिल्ली के बीएसईएस युमना पावर लिमिटेड के द्वारा इस कार्यक्रम को संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता के साथ ही कई और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूली छात्रों ने नुक्कड़ नाटको में दिल्ली और समाज से जुड़ी समस्यांओ को उजागर करने का प्रयास किया हैं। ताकि इन गंभीर समस्यांओ के प्रति लोग जागरूक हो सकें और इन्हें सुलझाने के लिए अपनी ओर से भी नई पहल कर सकें। इसके अलावा इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकारी विभागों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगों को आंखों की जांच करवाने के लिए भी नेत्र चिकित्सकों की टीम भी बुलाई गई है। इसमें दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से भी लोगों को कई महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां प्रदान की जाएगी।