सऊदी, एक ऐसा देश जिसने अपने मक्का शहर में गैर-मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगा दिया था अब उसने ही गैर-मुस्लिम लोगों के लिए अपनी 4 शानदार मस्जिदों के दरवाजे खोल दिए हैं यानि अब गैर-मुस्लिम लोग भी इन 4 मस्जिदों में कभी भी आ जा सकते हैं। ये चारों मस्जिदें सऊदी के जेद्दाह नामक शहर की हैं। यदि सऊदी के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो इन मस्जिदों में गैर-मुस्लिम लोगों की एंट्री के आदेश जारी किये जा चुके हैं। इस बारे में यह भी कहा गया है की सभी गैर-मुस्लिम लोग किसी भी मस्जिद में जाते समय इस बात का ध्यान रखें की वह अल्लाह के घर में जा रहें हैं इसलिए पवित्रता का पूरा ख्याल रखें। माना जा रहा है सऊदी में जारी किये इस आदेश का मकसद गैर-मुस्लिम लोगों को इस्लामी सभ्यता से परिचित कराना है।
अब इन मस्जिदों में जा सकेंगे गैर-मुस्लिम – गैर-मुस्लिम लोगों के लिए खोली गई मस्जिदे ये हैं।
1- अल-रहमा –
 Image Source:
Image Source:
यह लाल सागर के पानी में खम्बों पर खड़ी सुन्दर मस्जिद है, यह एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस भी है और इसको तैरती मस्जिद भी कहा जाता है।
2- अल-तकवा-
 Image Source:
Image Source:
यह उत्तरी जद्दाह में वनी है और इसमें एक बार में 400 लोग आ सकते हैं।
3- किंग फहद-
 Image Source:
Image Source:
यह मस्जिद मोरक्को की वास्तुकला से वनी मस्जिद है और यह एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस भी है।
4- किंग सऊद-
 Image Source:
Image Source:
यह जेद्दाह शहर की सबसे बड़ी मस्जिद है, इसका क्षेत्रफल 9,700 वर्गमीटर है और इस मस्जिद के सबसे बड़े गुम्बद का व्यास 20 मीटर है।
क्या कहते हैं इमाम –
मदीना में स्थित कूबा मस्जिद के इमाम साहब ” शेख सालेह अल-मिघमासी” का कहना है की ” गैर-मुस्लिमों का मदीना में प्रवेश इस्लाम के खिलाफ नहीं है। यह न ही शरिया का उल्लंघन है। कई इस्लामी देशों ने टूरिस्ट्स के अट्रेक्शन के लिए गैर-मुसलमानों को मस्जिद में एंट्री की मंजूरी दे रखी है।”
