सानिया मिर्जा और मार्टिन हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स में लगातार पांच गेम जीतकर रेड ग्रुप में लगातार दूसरी जीत हासिल कर महिला युगल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरियता प्राप्त जोड़ी ने सातवीं वरियता प्राप्त चेक गणराज्य की जोड़ी आंद्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका को एक घंटे 17 मिनट में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।
Image Source: http://www.belvoireagle.com/
सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने इससे पहले सोमवार को अमेरिका की छठी वरियता प्राप्त राक्वेल कोप्स जोन्स और एबिगेल स्पियर्स की जोड़ी को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी थी।
Image Source: http://im.rediff.com/
सानिया और हिंगिस ने इस मैच के पहले सेट को 2 ब्रेकों की मदद से 34 मिनट में 6-3 से जीता, परन्तु दूसरे सेट में आंद्रिया लावाकोवा और लूसी रादेका की जोड़ी ने 4-1 से बढ़त बनायी, लेकिन उसके बाद सानिया और हिंगिस ने लगातार पांच गेम जीतकर दूसरे सेट को 6-4 से समाप्त करते हुए जीत अपने नाम कर ली।