कभी कभी लोगों के मन में ऐसे ख्याल आते हैं जिनको सुनकर ही कोई भी चकित हो सकता है और यदि इस प्रकार के विचारों को वास्तव में क्रियान्वित कर दिया जाए तो बनने वाली बस्तु को देख कर हर कोई आश्चर्य करेगा ही समे कोई शक नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहें हैं जिसमें एक व्यक्ति ने अपने मन में आये विचार को वास्तव में क्रियान्वित कर एक बड़े समोसे का रूप दे दिया।
Image Source:
यह घटना है उत्तरप्रदेश के महाराजगंज की, यहां एक युवक मंडली ने एक समोसे का निर्माण किया है, इनके अनुसार यह समोसा विश्व का सबसे बड़ा समोसा है। इस समोसे का बजन 432 किग्रा है। इन युवको का कहना है इससे पहले ग्लैंड के ब्राडफोर्ड कॉलेज के कुछ छात्रों ने भी 110.8 किग्रा के एक समोसे का निर्माण कर विश्व रिकार्ड बनाया था और इन लोगों ने इस रिकॉर्ड को ख़त्म करने के लिए 432 किग्रा का समोसा बनाया है। 432 किग्रा के इस समोसे का आकार 9 फुट लंबा तथा 8 फुट चौड़ा है।
Image Source:
समोसा बनाने वाली टीम में कुल 15 लोग शामिल थे। इस समोसे के निर्माण में 20 किग्रा डालडा घी तथा डेढ़ क्विन्टल मैदा के साथ दो क्विन्टल आलू, डेढ़ किलो लाल मिर्च,आधा किलो हल्दी आदि सभी बस्तुओं का उपयोग किया गया। हलाकि इतना सब करने के बाद में भी इन युवको का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं हो सका, इसका कारण यह बताया जा रहा है की समोसा बनाने वाली टीम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में आवेदन करने के लिए 50 हजार रूपए नहीं जुटा सकी। खैर जो भी हो यह समोसा बना कर इन लोगों ने यह तो साबित कर ही दिया की भारत के लोग हर रिकार्ड को तोड़ने का हौसला रखते हैं।