दुनिया को अलविदा कर जन्नत को चले सईद जाफरी

-

फिल्म और थिएटर के जाने-माने अभिनेता सईद जाफरी का बीते रविवार को निधन हो गया। इस खबर की जानकारी देते हुए उनकी भांजी शाहीन अग्रवाल ने फेसबुक पर लिखा है कि ‘आज जाफरी की एक पीढ़ी गुजर गई। सईद जाफरी आज हमेशा के लिए अपने भाई, बहन के पास चले गए हैं। इस खूबसूरत इंसान को पूरा जाफरी परिवार अलविदा कहता है। आपसे जन्नत में मुलाकात होगी।’

Saeed Jaffrey1Image Source: http://i1.tribune.com.pk/

सईद जाफरी एक महान कलाकार थे। उन्होंने रिचर्ड एटनबरो की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘गांधी’ के अलावा दिल, अजूबा, राम तेरी गंगा मैली, घर हो तो ऐसा, राजा की आएगी बारात, दीवाना मस्ताना, मोहब्बत, जब प्यार किसी से होता है आदि कई फिल्मों में भी काम किया है। जाफरी ने अपने करियर की शुरूआत दिल्ली में थिएटर से की थी। 1951 से 1956 तक उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में भी एक पब्लिसिटी और एडवरटाइजिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था। उन्होंने सन् 1988-89 में दूरदर्शन में प्रसारित हुई हिट सीरीज ‘तंदूरी नाइट्स’ में भी काम किया था। साल 1986 और 1992 में आई फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का भी अवॉर्ड मिला। हालांकि जाफरी के निधन के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments