“लिंक्डइन” नामक सोशल प्लेटफार्म को तो आप जानते ही होंगे, पर अब यह और भी खास हो गया है, क्योंकि अब लिंक्डइन पर सचिन तेंदुलकर भी आ चुके हैं और वह ऐसे पहले इंडियन क्रिकेटर बन चुके हैं, जिन्होंने लिंक्डइन को ज्वाइन किया है। जी हां, सचिन तेंदुलकर अब सभी एक लिए लिंक्डइन पर उपलब्ध हैं और इसकी जानकारी उन्होंने सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर सभी को दी।
Image Source:
सचिन ने लिंक्डइन को ज्वाइन करने के बाद में अपनी प्रोफाइल पर एक ब्लॉग भी लिखा, जो की उनकी दूसरी इनिंग के बारे में था। इस ब्लॉग में सचिन ने कुछ बातें भी बताई जो शायद बहुत कम लोग ही जानते थे, सचिन ने अपने ब्लॉग में बताया कि “सुनील गावस्कर” उनके आदर्श क्रिकेटर रहें हैं और उन्होंने बताया कि वे किस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के “स्वच्छता अभियान” से जुड़े। आपको हम यह भी बता दें कि लिंक्डइन एक ऐसा सोशल प्लेटफार्म है, जिसको बिजनेस कम्युनिटी के लिए बनाया गया है, पर सचिन ने जब इस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाया, तो लिंक्डइन ने उनको “प्रेरक” की श्रेणी में रखा है। सचिन के लिंक्डइन को ज्वाइन करने बाद में कई लोग चुटकी भी ले रहें हैं। असल में लिंक्डइन नौकरी खोजने का एक बेहतर प्लेटफार्म माना जाता है, इसी को सामने रख कर लोग सचिन के लिंक्डइन ज्वाइन करने पर चुटकी ले रहें हैं। कुछ लोगों का कहना है कि “नोटबंदी के चलते अब सचिन को नौकरी करने की जरूरत पड़ गई है, इसलिए उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनाई है” तो दूसरी ओर क्रिकेट के भगवान नाम से जाने जानें वाले सचिन पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि “नोटबंदी की मार देखिये अब भगवान को भी नौकरी की जरूरत पड़ गई”, चैतन्य पोलूकोंडा नामक एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है कि “सचिन लिंक्डइन ज्वॉइन करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। अब आप उनकी खेल क्षमता की सिफारिश भी कर सकते हैं।” खैर, ये तो बात हुई सोशल मीडिया की और यहां पर हर व्यक्ति अपने विचार खुल कर रख सकता है, पर सचिन का लिंक्डइन पर आना और लिंक्डइन द्वारा उनको “प्रेरित” श्रेणी में रखना आज के युवाओं को के लिए सचिन के गाइडेंस लेने का एक अच्छा मौका है।