कोई आपसे सवाल करे, कि एक भैंसे की कीमत क्या हो सकती है तो शायद आपका जवाब होगा 5 से 10 लाख रुपए तक, लेकिन अगर कोई आपसे बोले कि 7 करोड़ तक किसी भैंसे की बोली लगाई गई हो तो ये सुन कर हैरानी ज़रूर होगी। लेकिन ये सच है हरियाणा की मुर्रा नस्ल का एक भैंसा इन दिनों सुर्खियों में है। हैदराबाद के पशु मेले में ये भैंसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=zBMcNVmPs3U
Video Source: https://www.youtube.com
भैंसे के मालिक किसान करमवीर की माने तो ये भैंसा उनके लिए कमाई का सबसे सशक्त माध्यम है, इस भैंसे से सालाना करमवीर को 50 लाख की कमाई होती है। दरअसल कृतृम गर्भाधान के लिए इस भैंसे के वीर्य की देशभर में मांग है। इसकी उत्तम नस्ल को देखते हुए गर्भाधान केंद्र में इसके वीर्य की सप्लाई होती है जिससे करमवीर को अच्छी खासी आमदनी होती है। और ये भैंसा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जानकारों का मानना है कि आमतौर पर भैंसों में 500 से 600 शुक्राणु एक बार में निकलते हैं, लेकिन युवराज नामक भैसे से 2 लाख तक शुक्राणु एक बार में इकट्ठा किया जाता है। इकट्ठा किए गए शुक्राणुओं को घर में रखने के लिए करमवीर -196 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 50 लीटर तरल नाइट्रोजन के कंटेनर का भी इंतज़ाम रखते हैं। बैसे युवराज को दुनिया के कई देशों से बुलावा भी आ चुका है लेकिन 14 क्विंटल का भारीभरकम वजन और ज़बरदस्त खुराक को देखते हुए होने वाली असुविधा के कारण करमवीर विदेश ले जाने में लाचार हैं। भैंसे की खुराक भी एक रिकॉर्ड है करमवीर की माने तो हर दिन 20 लीटर दूध के साथ 19 किली खली और चूनी खिलाई जाती है इस भैंसे को तब कहीं इसकी खुराक पूरी होती है। महीने में युवराज का महज खाने-पीने का खर्च 25 हज़ार से भी ज्यादा है।