आजकल भारत में हर खेल को एक नई पहचान देने के लिए कई प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। अब कुश्ती को भी अलग पहचान देने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आज राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय कुश्ती के लिए प्रो कुश्ती लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस पेशेवर कुश्ती लीग में दुनिया भर को नामी पहलवान हिस्सा लेंगे। पंद्रह करोड़ रुपए की ईनामी रकम वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी जिसमें दिल्ली वीर, हरियाणा हैमर्स, पंजाब रॉयल्स, उत्तर प्रदेश वॉरियर्स, बंगलुरु योद्धा और मुंबई गरुड़ की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के विजेता को तीन करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी। सूत्रों से पता चला है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा उत्तर प्रदेश वॉरियर्स की टीम के साथ सह मालिक के तौर पर जुड़ गये हैं।
Image Source:https://i.ytimg.com
बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र के बाद रोहित प्रो कुश्ती लीग से जुड़ने वाली दूसरी बड़ी हस्ती हैं। लीग का सेमीफाइनल 25 और 26 दिसंबर को होगा, जबकि फाइनल 27 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा।
Image Source:http://www.folomojo.com/
जब इस बारे में रोहित शर्मा से पूछा गया कि उन्हें इस टूर्नामेंट को लेकर कैसा लग रहा है तो रोहित ने इस कुश्ती लीग से जुड़ने पर खुशी जताई। कहा कि ‘कुश्ती का भारत में बहुत पुराना इतिहास रहा है और मैं इसकी एक टीम यूपी वॉरियर्स से जुड़कर बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं।’
Image Source:https://i.ytimg.com
खबर मिली है कि इस टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता उज्बेकिस्तान के इखतियोर नवरूजोव और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता विनेश फोगाट शामिल हैं। दूसरी तरफ हैमर्स की टीम में लिवान लोपेज अजुकी, पूर्व एशियाई चैंपियन अमित कुमार दहिया और दुनिया की नंबर एक महिला पहलवान उक्रेन की ओसाना हरहेल शामिल हैं। इसी प्रकार बंगलुरु की टीम में भारत के नरसिंह यादव, बजरंग पूनिया और नवजोत कौर के अलावा जार्जिया के दवित मोदजमानशविली जैसे पहलवान शामिल हैं। मुंबई की टीम में तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के एडेलिन ग्रे के अलावा पूर्व एशियाई और राष्ट्रमंडल चैंपियन अमित धनखड़ शामिल हैं।