कल का दिन स्विजरलैंड के रॉजर फेडरर के लिए बहुत खास रहा। ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रॉजर फेडरर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को हरा कर इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने नाम पर एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। आपको बता दें कि ये रिकॉर्ड उनके 300वीं जीत दर्ज करना का है। इस रिकॉर्ड के साथ फेडरर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं। इतना ही नहीं अब रॉजर मार्टिना नवरातिलोवा के ग्रैंड स्लैम में 306 बार जीत हासिल करने के रिकॉर्ड से कुछ ही दूर हैं।
 Image Source: http://static3.businessinsider.com/
Image Source: http://static3.businessinsider.com/
फेडरर ने बुल्गारिया के दिमित्रोव को इस मैच में 6-4, 3-6, 6-1 व 6-4 की मदद से हराते हुए इस जीत को अपने नाम दर्ज किया है। इसके बाद अब अगले मैच में उनका सामना डेविड गोफिन से होगा। इस मैच में फेडरर ने पहले सेट के केवल 48 मिनट्स में जीत हासिल कर 6-4 से इस सेट को अपने नाम कर दिया। जिसके बाद दमित्रोव ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे सेट को 3-6 से अपने नाम किया। फेडरर ने किसी भी तरह से खेल को अपने हाथ से ना जाने देते हुए तीसरे सेट को 6-1 से और चौथे सेट को 6-4 से जीत कर पूरे खेल को ही अपने नाम कर दिया।
 Image Source: http://www.khaskhabar.com/
Image Source: http://www.khaskhabar.com/
इस मैच को जीतने के बाद अपनी खुशी को फेडरर ने मीडिया के साथ बांटा। फेडरर ने कहा कि जब पिछले साल उन्होंने 1000 टूअर जीत हासिल की थी तो वो उस जीत को अपने जीवन की सबसे बड़ी कामयाबी मानते थे। इतना ही नहीं उन्होंने तो कभी इस बारे में सोचा ही नहीं था कि एक दिन वो ग्रैंड स्लैम मैच में भी 300 बार जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
