रोबोट तकनीक को लेकर वैज्ञानिकों द्वारा लंबे समय कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो आने वाले समय में नेता बनकर राजनीति करेगा। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने एक ऐसे रोबोट को विकसित किया है जो कृतिम बुद्धि का है।
यह शिक्षा, आब्रजन नीतियों तथा आवास जैसे मुद्दों पर अपनी सलाह दे सकता हैं। इसका नाम ‘सैम’ (एसएएम) है। न्यूजीलैंड में आने वाले समय होने वाले आम चुनावों में इसे उम्मीदवार बनाने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसको 49 वर्षीय निक गेरिट्सन ने बनाया है।
रोबोट अब होगा इंसानो से ज्यादा बुद्धिमान
image source
इस रोबोट के निर्माता निक गेरिट्सन का कहना है कि “राजनीति के क्षेत्र में अभी कई प्रकार के पूर्वाग्रह हैं और वे जलवायु जैसे गंभीर मुद्दे का कोई हल नहीं खोज पा रहें हैं। हमारा बनाया हुआ यह अनोखा रोबोट अभी वर्तमान में फेसबुक मेसेंजर से लोगों को उत्तर देना सीख रहा है।” ‘टेक इन एशिया’ में इस बारे में यह कहा गया है कि यह कई देशों में राजनितिक और संस्कृति के बढ़ते अंतर में मददगार साबित होगा।
आपको बता दें कि वर्ष 2020 में न्यूजीलैंड मे चुनाव हैं। तब तक यह चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। अब देखना यह है कि यदि यह चुनाव जीत जाता है तो यह आखिर राजनीति को किस प्रकार से और किस स्तर पर ले जाएगा।