कुछ समय पहले आरबीआई ने 50 का नया नोट जारी करने की घोषणा की थी और अब वह 200 रूपए का नया नोट भी बैंको में पहुंचने लगा है। आपको बता दें कि आइबीआइ ने 200 रूपए का नया नोट जारी कर दिया है और यह नोट अब जल्दी ही आपके हाथों में होगा। माना जा रहा है कि यह नोट 100 रूपए के नोट पर पड़ रहें अतरिक्त दबाव को खत्म करने में लाभकारी सिद्ध होगा। आपको हम बता दें कि यह 200 रूपए का नया नोट भी महात्मा गांधी सीरीज का ही नोट होगा। इस नोट के बाजार में आने से फुटकर और चिल्लर के लिए हो रही मारामारी कम हो जाएगी। इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। अभी तक 2000 तथा 500 रूपए के नोट के बीच में अन्य किसी मूल्य वर्ग का नोट न होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए आरबीआई ने अब यह 200 रूपए का नया नोट निकालने का फैसला किया है और जल्दी ही यह नोट आपके बैंक में पहुंच कर, आपके हाथों में आ जाएगा। आइए अब आपको बताते हैं इस नोट की विशेषताएं।
200 रुपये के नए नोट की विशेषताएं –
Image Source:
यह नोट महात्मा गांधी की ही सीरीज का नया नोट होगा और इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर रहेंगे। इस नोट का रंग हल्का पीला होगा तथा इस पर देवनागरी भाषा में 200 रूपए लिखा होगा। इस नोट के सिक्योरिटी थ्रेड पर आरबीआई तथा भारत लिखा होगा, जो कि रंग बदलने वाला होगा। इस नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर रहेगी तथा दाहिनी ओर अशोक स्तंभ की फोटो होगी। इस नोट में जिस स्याही का प्रयोग हुआ है वह भी रंग बदलने वाली है। इस 200 रूपए के नए नोट में नेत्रहीन लोगों के लिए भी सुविधा की गई है। आपको बता दें कि इस नोट में नेत्रहीन लोगों के लिए अशोक स्तंभ तथा 200 रूपए के साथ ही पहचान चिंह एच को भी उभारा गया है और इस नोट पर महात्मा गांधी के बने चित्र की इटैग्लिओ छपाई की गई है। इस प्रकार से इस नोट को पहचानने में अब नेत्रहीन लोगों को भी कठनाई नहीं होगी।