सरकारी बैंक को लेकर हर कोई यही सोचता है कि वो कभी किसी तरह की गलती नहीं कर सकते, पर ऐसा है नहीं। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक से एक ऐसी गलती हो गई है जिसके कारण कई हजारों करोड़ का नुकसान हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 हजार करोड़ के गलत नोट छाप लिए और ये सारे के सारे नोट एक हजार के बताए जा रहे हैं।
इस विषय पर बैंक ने पूरी जानकारी देते हुए कहा है कि 3AP व 5AP वाली सीरीज वाले 1 हजार के बहुत से नोट बिना सिल्वर सिक्योरिटी थ्रेड के ही छाप दिए गए हैं।
Image Source:
यह भी बताया गया है कि करेंसी पेपर होशंगाबाद में सिक्योरिटी प्रिंटिंग और मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से निकाला गया। यहीं से ये नासिक में आरबीआई प्रेस पहुंचा। इस विषय में आपको एक और बात बता दें कि 30 हजार करोड़ के नोटों में से अभी केवल 20 हजार करोड़ के नोट ही बैंक के पास मौजूद हैं और बाकी के 10 हजार करोड़ के नोट मार्केट में पहुंच गए हैं।
Image Source:
बैंक के द्वारा की गई इतनी बड़ी गलती का पता मीडिया को तब लगा जब बैंक ने अपने नासिक व होशंगाबाद के कई सारे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। वैसे अब आरबीआई इन सभी नोटों को वापस जमा करने का ही काम कर रहा है। आरबीआई ने अब तक कम से कम 6 करोड़ नोट वापस जाम कर लिए हैं। वहीं, बैक ने ये फैसला किया है कि इन सभी गलत नोटों को एकत्र कर के जला दिया जाएगा।
वैसे अगर गलती से इस तरह के नोट आपके भी हाथ लग गए हैं तो आप इन नोटों के रिजर्व बैंक को वापस कर सकते हैं।