टेलिकॉम मार्केट में हाहाकार मचाने वाली जियो कंपनी ने लोगों को टेलिकॉम सुविधाओं में जो राहत दी है उसकी बदौलत आज छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पा रहा है। आज देश में मुकेश अंबानी द्वारा चलाई जा रही कंपनियों की बदौलत आज सैंकड़ो लोगों को रोजगार मिल गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से देश के युवाओं के लिए रिलायंस एक बड़ा मौका लेकर आया है। मुकेश अंबानी ने अपनी एक कोन्फ्रैंस के दौरान बताया कि साल 2019 में वह युवाओं के लिए 80 हजार नौकरियां निकालेंगे। यह नौकरियां अलग अलग क्षेत्रो में होगी। जैसे कि सेल्स, कॉरपोरेट, कस्टमर सर्विस, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी और आईटी इत्यादि।
आवेदन करने की प्रक्रिया –
Image source:
अगर आप में से कोई भी इसके लिए इच्छुक है तो आप आसानी से अपने कार्यक्षेत्र की नौकरी के लिए आवेदर कर सकते है। इसके लिए आपको जियो की वेबसाइट पर जाकर उनके करियर पेज को खोलना होगा। पेज ओपन होने के बाद आपको अलग अलग नौकरियों का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा। यहां आपको यह भी बताया जाएगा कि किस पद के लिए कितनी योग्यता की आवश्यकता है। आप अपनी योग्यता के मुताबिक अपना आवेदन पत्र भर सकते है।
आवेदन के चरण –
- सबसे पहले गुगल पर careers.jio.com लिख कर सर्च करें और इनकी वेबसाइट को ओपन कर ले।
- आवेदन के लिए न्यू यूजर की ओप्शन को क्लिक करें।
- वहां पुछी गई डिटेल दर्ज कर खुद को साइट पर रजिस्टर कर लें।
- रजिस्ट्रेशन पूरी करने के लिए आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा।
- अब फिर से careers.jio.com पर जाए और अपनी नई आइडी से लॉग इन करें।
- इसके सर्च बॉक्स में आप अपनी क्वालिफिकेशन और योग्यता के मुताबिक अपनी मनचाही जॉब सर्च कर सकते है।
1. योग्यता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो द्वारा निकाली जाने वाली नौकरियों में से मार्केटिंग, कस्टमर सर्विस, आईटी, कॉरपोरेट और सेल्स की जॉब के लिए अलग अलग योग्यता है। यह योग्यता 12वीं, ग्रेजुएशन से लेकर एमबीए और इंजीनियरिंग तक की है। इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको रिलायंस की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
सैलरी की जानकारी उपलब्ध नही –
आपको बता दें कि इन नौकरियों से जुड़ी सैलरी की जानकारी आपको वेबसाइट पर नही मिलेगी। मगर बेफिर्क रहिए क्योंकि कंपनी योग्य आवेदकों को अच्छी सैलेरी दी जाएगी।