रिलायंस जियो ने अपने डेटा प्लान से सारी मार्केट में धूम मचा डाली और इसी क्रम में अब रिलायंस जियो ला रही है महज 500 रूपए में मोबाइल फोन। जी हां, यह सच है हाल ही में यह खबर काफी जोरों से चर्चा में बनी हुई है कि रिलायंस जियो इस महीने अपना 4G VoLTE मोबाइल फोन मार्केट में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 21 जुलाई में होने वाली रिलायंस की वार्षिक बैठक के दौरान ही इस फोन की लांचिंग हो सकती है।
Image Source:
अब देखना यह है कि जिस प्रकार से रिलायंस जियो ने सस्ते डेटा प्लान निकाल कर लोगों को अपने से जोड़ा है, क्या उसी प्रकार से मोबाइल इंड्रस्टी में भी रिलायंस धूम मचा पाएगी या नहीं। महज 500 रूपए में 4G VoLTE मोबाइल फोन को मार्केट में उतारने के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करके रिलायंस 2G के ग्राहकों को सीधे अपने से जोड़ सकेगी, साथ ही ऐसा करके रिलायंस बहुत तेजी से विकास करेगी। महज 500 रूपए में 4G VoLTE फोन देने का मतलब है कि रिलायंस कंपनी सीधे सीधे प्रत्येक हैंडसेट पर 10 से 15 डॉलर की सब्सिडी दे रही है। कुछ ही समय पहले की गई एक रिसर्च में पता लगा है कि आने वाले 12 महीने में हर 3 में से 2 लोग नया हैंडसेट खरीदेंगे, जिसमें 4G VoLTE सपोर्ट होगा तथा अच्छी मेमोरी होगी। आपको यहां हम बता दें कि रिलायंस ही वर्तमान में एक मात्र ऐसी कंपनी है जो कि 4G VoLTE सर्विस प्रोवाइड करती है, अभी एयरटेल तथा वोडाफोन जैसी अन्य कंपनियां 4G VoLTE का सिर्फ ट्रायल कर रही हैं। कुछ समय पहले रिलायंस के इस 4G VoLTE फोन की तस्वीरे भी इंटरनेट पर आई थी, जिसमें Jio video, Jio music, My Jio app आदि के बटन कीपेड पर ही बने हुए दिखाई दिए थे। इस प्रकार से देखा जाए तो रिलायंस एक बार फिर से मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है।