आईपीएल मैच के लिए सिर्फ रिसाइकल पानी का होगा इस्तेमाल

-

महाराष्ट्र में होने वाले आईपीएल के सभी मैचों पर अभी कशमकश बरकरार है। आईपीएल के मैच सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में नहीं कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई, जिसमें बीसीसीआई ने ग्राउंड पर सिर्फ रिसाइकल वॉटर यूज़ करने की बात कही है।

दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तो पहले की कह चुकी है कि वो अपने सभी मैच महाराष्ट्र से बाहर खेलना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब को भी इस केस में एक पक्ष के तौर पर पेश करें। दूसरी ओर बीसीसीआई के जवाब पर अपनी बात रखने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने न्यायालय से थोड़ा समय मांगा है। हाईकोर्ट में बीसीसीआई का पक्ष रखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले सभी मैचों के लिए उसी पानी का उपयोग किया जाएगा जो रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब उसे पानी उपलब्ध कराएगा और इससे पानी की बिल्कुल बर्बादी नहीं होगी।

delhiImage Source :http://static3.iplt20.com/

ऐसा भी माना जा रहा है कि चूंकि महाराष्ट्र घोर सूखे से जूझ रहा है ऐसे में हो सकता है कि बोर्ड आईपीएल के नौवें संस्करण के 5 मैच महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर सकता है। सूत्रों का तो ये भी कहना है कि 3 मैच मोहाली में हो सकते हैं और पुणे में होने वाले दो प्ले ऑफ मैच भी बाहर कराए जा सकते हैं।

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments