साउथ अफ्रीका से हारने के बाद टीम इंडिया के डॉयरेक्टर रवि शास्त्री और बॉलिंग कोच भारत अरुण एक नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल इस मैच में रवि शास्त्री वानखेड़े की बैटिंग पिच से खुश नहीं थे। सुनने में आया है कि वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्युरेटर सुधीर नाइक ने एमसीए को खत लिख कर बताया है कि रवि शास्त्री ने हार के बाद उन पर वानखेड़े की पिच को लेकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, तो वहीं टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भारत अरुण ने भी हार का सारा गुस्सा सुधीर नाइक पर ही उतारा।
इस घटना पर कार्रवाई की बात करते हुए बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि किसी कार्रवाई के पहले आरोपों की जांच कराएंगे। नियम और कानून सबके लिए एक हैं, चाहे वह खिलाड़ी हो या सपोर्ट स्टाफ।