रणवीर सिंह ने हार्दिक पंड्या को एक ट्वीट करके ये क्या आफत मोल ले ली

-

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया वर्ल्ड कप 16 जून के दिन हुआ था। बारिश के कारण इस मैच को भारतीय टीम ने D/L नियमों से 89 रनों से जीता था। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटी टीम इंडिया का सपोर्ट करने पहुंचे थे उन्हीं में से रणवीर सिंह भी एक थे। रणवीर ने मैच के दौरान कमेंट्री भी की थी। मैच के बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा- खाओ, सो, छा जाओ, दोहराओ, यही है हार्दिक- हार्दिक पंड्या, मेरा भाई, जिसे कोई रोक नहीं सकता…

https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1140725018294226945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1140725018294226945%7Ctwgr%5E393039363b636f6e74726f6c&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fworld-cup-2019-brock-lesnars-advocate-paul-heyman-threatens-to-sue-ranveer-singh-for-copyright%2F

इस ट्वीट के वायरल होने के कुछ दिनों बाद वर्ल्ड रेसलिंग स्टार ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने रणवीर सिंह को इस ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दे डाली। पॉल ने आरोप लगाया है कि रणवीर सिंह ने ट्वीटर पर जिन शब्दों का उपयोग किया है वो शब्द ब्रॉक लेसनर रिंग में एंट्री लेते समय करते हैं।

हार्दिक पंड्या

पॉल ने ट्वीट करते हुए लिखा-

क्‍या तुम मजाक कर रहे हो? यह ईट.. स्‍लीप.. कॉन्‍कर.. रिपीट होता है। यह ब्रॉक लेस्‍नर का कॉपीराइट है। मैं मुकदमा लड़ने वाला हूं। ईट, स्‍लीप, डिपॉजीशन, रिपीट

Eat Sleep CONQUER Repeat ब्रॉक लेसनर का फेमस डायलॉग है। ब्रॉक का ये फ्रेज़ कॉपीराइटेड है और पॉल को लगता है कि रणवीर ने जान बूझकर इसका इस्तेमाल किया है। एक और ट्वीट में उन्होंने इस बात को साफ किया कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है। नोटिस दिया है। मैं #YourHumbleAdvocate और ब्रॉक लेसनर के उनके कवरेज के लिए स्टेट्समैन की तारीफ करता हूं। मैं मैनेजर नहीं हूं, मैं एक वकील हूं और और इतिहास का सबसे अच्छा वकील हूं।

रणवीर ने अभी तक उनेक द्वारा दिये गये ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया है।  इससे पहले जनवरी 2019 में भी आईसीसी के एक ट्वीट पर पॉल हेमैन से भी भिड़ चुके है। इस ट्वीट के लिये उन्होंने आईसीसी से रॉयल्टी मांगी थी।

रॉयल्टी मांगने के बाद आईसीसी ने ट्वीट कर उनसे कहा था- आपके लिए और ब्रॉक लेसनर के लिए वर्ल्ड कप मैच का टिकट चलेगा?

Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments